घरवालों ने अखबार में छपवा दी श्रद्धांजलि सभा की खबर…! मुर्दाघर में जी उठा शख्स; डॉक्टरों के उड़े होश

January 15, 2025 by No Comments

Share News

Viral News: केरल से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां एक शख्स की मौत के बाद परिवारवालों ने श्रद्धांजलि सभा की खबर अखबार में छपवा दी और नाते-रिश्तेदार भी श्रद्धांजलि देने के लिए घर आने लगे तो वहीं मुर्दाघर से खबर आई कि शख्स जी उठा है. इस पर परिवारवालों को भरोसा नहीं कियो तो वहीं डॉक्टर के भी होश उड़ गए क्योंकि डाक्टरों ने ही उसे मृत घोषित किया था.

मामला केरल के कन्नूर के एकेजी कोऑपरेटिव हॉस्पिटल से सामने आया है. यहां पर पनित्रन नाम के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने के बाद उनको मुर्दाघर में रखा गया जहां उनके शरीर में हलचल हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शख्स फेफड़ों से जुड़ी बीमारी से पीड़ित था और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. वेंटिलेटर का खर्च ज्यादा आने की वजह से परिवार ने मरीज को अपने गृह नगर ले जाने की इरादा किया तो वहीं डॉक्टर ने कहा था कि वेंटिलेटर से हटाने के पांच मिनट के अंदर ही उनकी मौत हो जाएगी.

इस पर परिवार वालों ने अंतिम संस्कार के लिए पूरी तैयारी कर ली और अखबार में श्रद्धांजलि सभा के लिए शोक संदेश भी छपवा दिया था. क्योंकि एंबुलेंस से गृहनगर ले जाते वक्त परिवारवालों ने देखा कि शख्स का बीपी पूरा नीचे चला गया और उनकी बॉडी में कोई हलचल नहीं हो रही है. इस पर तय किया गया कि पवित्रन का शव मुर्दाघर में रखवाया जाए. डॉक्टर ने भी मौत की पुष्टि कर दी थी लेकिन मुर्दाघर ले जाते वक्त उनकी उंगलियों में हलचल देखने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया और वह लोगों के बुलाने पर आंखें भी खोल रहे हैं लेकिन उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है. फिलहाल डॉक्टर ने धीरे-धीरे स्थिति में सुधार बताया है और कहा है कि बीपी भी अब सामान्य है.

ये भी पढ़ें-पहले खैनी रगड़ कर फांक ली फिर दी परीक्षा, परीक्षा कक्ष से वायरल हुए इस Video ने खड़े किए कई सवाल