जानें क्यों बदल जाता है आग का रंग, इसके अलग-अलग रंगों का क्या होता है मतलब?

February 14, 2025 by No Comments

Share News

Color of Fire: हम जहां रहते हैं वह एक ग्रह है, जिसका नाम पृथ्वी है तो वहीं हम सभी के जीवन में कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसकी जरूरत हर दिन हमें पड़ती है, जिसमें पानी के साथ ही आग,हवा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. तो वहीं इंसान के जीवन के पंचतत्व में एक आग भी शामिल है लेकिन हम कभी भी आग के रंग पर कभी बहुत गौर नहीं करते. अगर कोई आपसे ये सवाल कर दे कि क्या आपने कभी गौर किया है कि आग जब जलती है, तो उसका रंग अलग-अलग क्यों होता है? तो आप क्या जवाब देंगे. चलिए इस लेख के माध्यम से हम बताते हैं….

आग के होते हैं कई रंग

अगर हम आग को जलते हुए देखते हैं तो उसमें कई रंग दिखाई देते हैं, जैसे लकड़ी पर जलने वाले आग का रंग पीला होता है. घर के चूल्हे में जलने वाले आग का रंग नीला जैसा होता है. इन रंगों को देखकर कोई भी इंसान उसके तापमान के बारे में बता सकता है. बता दें कि आग का कलर ही उसके टेंपरेचर की जानकारी देता है. जैसे घर में गैस जलने वाली आग का रंग, लकड़ी जलने वाले आग का रंग, पेट्रोल जलने वाली का रंग बिल्कुल अलग-अलग होता है. इस तरह से आग के कई रंग होते हैं.

जानें कैसे पता करते हैं आग का तापमान

जानकार बताते हैं कि अगर आग का कलर लाल है और सघनता कम है. ऐसे में आग का टेंपरेचर 500 डिग्री सेंटीग्रेड से कम हो सकता है. अगर आपको ऑरेंज कलर की आग और इसमें पीला रंग भी दिखाई दे रहा है, तो आग का तापमान 1100 से 1200 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. तो वहीं लाल रंग की अग्नि का टेंपरेचर 525 से 900 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकता है. इसके आलावा अगर आग का कलर ऑरेंज और चमकदार लाल है, तो तापमान 1000 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकता है.

जानें किस वजह से बदल जाता है आग का रंग?

जानकार बताते हैं कि आग का रंग उसके तापमान के अनुसार बदलता है. मसलन अगर आपको आग का कलर नीला दिखाई दे रहा है, तो उसका तापमान 2500 से 3000 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. बैगनी रंग की आग सबसे तेज होती है. बैंगनी रंग की आग का तापमान 3000 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा जा सकता है. अगर आग का कलर पीला और सफेद है, तो उसका तापमान 1300 से 1500 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Scorpion Venom: बिच्छू के एक लीटर जहर की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश… जानें कहां होता है इसका इस्तेमाल?