Scorpion Venom: बिच्छू के एक लीटर जहर की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश… जानें कहां होता है इसका इस्तेमाल?
Scorpion Venom: हमारे आस-पास या फिर घरों में कहीं भी बिच्छू दिख जाए तो हम तुरंत उसको भगाते हैं या फिर उससे बचने की कोशिश करते हैं. माना जाता है कि इसका जहर बहुत ही जहरीला होता है और अगर किसी को काट ले तो उसका बचना भी मुश्किल होता है. मालूम हो कि ये 8 पैर वाले जीव मकड़ी जैसे दिखते हैं. आमतौर पर ये 1 से 23 सेमी तक के आकार के और 56 ग्राम तक वजनी के होते हैं लेकिन कई बार ये बड़े भी दिख जाते हैं.
दूसरी ओर बिच्छू के जहर की कीमत बाजार में करोड़ों में आंकी जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके एक लीटर जहर की कीमत बाजार में 1 करोड़ डॉलर होती है. एक बिच्छू से तकरीबन 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है.
मिलाप करने से पहले नाचते हैं नर-मादा बिच्छू
रिपोर्ट्स की मानें तो जब नर और मादा बिच्छू मिलाप करते हैं, तो वो पहले नाचते भी हैं. रिसर्च की मानें तो ये पहले एक दूसरे के आगे बांहनुमा अंगों को पकड़ते हैं, फिर आगे पीछे घूमने लगते हैं. नाच के आखिर में नर बिच्छू मादा के लिए जमीन पर स्पर्म छोड़ कर निकल जाता है.
यहां होता है जहर का इस्तेमाल
फिलहाल लोगों के मन में ये सवाल खड़ा होता है कि अगर बिच्छू का जहर निकाला जाता है तो फिर इसका इस्तेमाल कहां होता है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिच्छुओं के जहर का इस्तेमाल रक्त वाहिकाओं में कोशिका के निर्माण के अलावा हार्ट सर्जरी में भी किया जाता है. हड्डियों के इलाज में भी इसका प्रयोग स्प्रे के रूप में किया जाता है. इस तरह से बिच्छू के जहर का प्रयोग मेडिकल के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है. इसके जहर का इस्तेमाल एंटीबायोटिक, पेनकिलर और कॉस्मेटिक में किया जाता है.