हाय मेरा बेटा कहां चला गया…? आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए भारत के लाल कुलदीप चंद; मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल-Video
Kuldeep Chand: आतंकियों से लड़ते हुए भारत का एक और लाल शहीद हो गया है. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले, नादौन के गलोड़ के पास कोहलवीं गांव के सूबेदार कुलदीप चंद कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं. इसकी सूचना जैसे ही उनके घर पर पहुंची पूरे गांव में मातम पसर गया और मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मां बार-बार कह रही है हाय ओ…मेरा दीपू कुथो चली गई? (मेरा बेटा दीपू कहां चला गया). तो दूसरी तरफ उनके बच्चे भी रो-रो कर अपने पापा को याद कर रहे हैं जो कि अब कभी लौटकर नहीं आएंगे.
#GOC #WhiteKnightCorps and all ranks salute the supreme sacrifice of #Braveheart Sub Kuldeep Chand of 9 PUNJAB. He laid down his life while gallantly leading a #CounterInfiltration operation along the #LineofControl in the #Keri–#Battal area of #Sunderbani on the night of 11 Apr… pic.twitter.com/y6MmMcfTN9
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 12, 2025
बता दें कि जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. इसी के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा सम्भाला तो इसी बीच जेसीओ कुलदीप चंद शहीद हो गए. हालांकि कुलदीप चंद की टीम ने तीन आतंकियों को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया. इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए. वह 11 अप्रैल की रात को एनकाउंटर में शहीद हुए हैं.
In a solemn wreath-laying ceremony,#GOC #CrossSwordsDivision laid a wreath at #Akhnoor to pay homage to #Braveheart Sub Kuldeep Chand who laid down his life in the line of duty while gallantly leading a #CounterInfiltration operation on LoC in #Sunderbani (J&K)@Whiteknight_IA pic.twitter.com/dVM4CQPhax
— PRO Defence Jammu (@prodefencejammu) April 12, 2025
सेना ने कुलदीप चंद के शहीद होने की पुष्टि की है. वह 9 पंजाब रजिमेंट में तैनात थे और उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास घुसपैठ के दौरान ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान दिया है. कहा जा रहा है कि रविवार को कुलदीप का पार्थिव शरीर गांव पहुंच सकता है और फिर वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुलदीप की शहादत पर दुख प्रकट किया है और कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Wreath laying ceremony of Indian Army’s Junior Commissioned Officer (JCO) Subedar Kuldeep Chand of 9 Punjab, who laid down his life while leading a counter-infiltration operation along the Line of Control (LoC) in the Keri-Battal area of Sunderbani,… pic.twitter.com/yktnPnN5Ox
— ANI (@ANI) April 12, 2025
जान दे दी लेकिन आतंकियों को नहीं पार करने दिया बॉर्डर
पाकिस्तानी आतंकी बॉर्डर (LOC) पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कुलदीप चंद ने अपनी जान गंवा दी लेकिन आतंकियों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया. वह दो महीने पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. उनके परिवार में अब माता पिता और पत्नी और दो बच्चे हैं.
पांच दिन पहले पिता से हुई थी बात
शहीद के पिता ने रोते हुए कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि अभी तक न जाने कितने ही जवान अब तक शहीद हो चुके हैं. अब उग्रवाद को खत्म करना चाहिए. पिता ने मीडिया को बताया कि चार-पांच दिन पहले उनकी बेटे से बात हुई थी. उन्होंने कहा कि सरकार को जवानों की तकलीफ के बारे में सोचना चाहिए. कुलदीप की बेटी ने कहा कि उनको अपने पापा पर गर्व है. बेटी ने कहा कि पापा से हमेशा ही फोन पर बात हो रहती थी लेकिन उन्होंने कभी नहीं बताया कि वहां पर इतनी समस्याएं हैं.
Lets Salutes the supreme sacrifice of Subedar Kuldeep Chand of 9 PUNJAB, who foiled the Infiltration attempt of #Pakistani Ter0rists from #Akhnoor sector. He laid down his life for the nation. #IndianArmy #LoC #JammuKashmir #Encounter #ViralVideo #Trisha #Jaat #TejasswiPrakash pic.twitter.com/MYuT0GvCzs
— Sunaina Bhola (@sunaina_bhola) April 12, 2025