प्यार में अंधी पत्नी की पति ने प्रेमी के साथ करवा दी शादी… मां को किसी और के साथ जाते देख बिलखते रहे बच्चे-Video
Sant Kabir Nagar: हाल ही में मेरठ में जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करके उसके टुकड़े कर दिए थे तो वहीं संत कबीर नगर में एक पति को जैसे ही मालूम हुआ कि उसकी पत्नी का प्रेमी है तो उसने बिना किसी तरह की देरी किए पत्नी की शादी प्रेमी से करवा दी और भरोसा दिया कि वह दोनों बच्चों को पाल लेगा. इस खबर की चर्चा हर तरफ हो रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर प्रेमी से शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
तो वहीं इस शादी को लेकर NCMIndia Council For Men Affairs ने दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आत्महत्या करने या हत्या करवाने से बेहतर विकल्प और क्या हो सकता है। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पाकर उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी।
Sant Kabir Nagar, UP, a husband got his wife married to her lover after 12 years of marriage and having 2 children. Despite their long relationship, the wife was not interested in living with her husband anymore.#SantKabirNagar #UttarPradesh #Marriage #LoveTriangle #latestnews pic.twitter.com/qw7fYaSYdv
— Aadhan Telugu (@AadhanTelugu) March 27, 2025
ये मामला धनघटा क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के एक गांव में हुई थी। युवक मजदूरी करके घर चलाता है. शादी के बाद पत्नी से उसे दो बच्चे हुए. एक बच्चे की उम्र 7 साल है और दूसरे की 2 साल है. तो वहीं महिला का साल भर पहले गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया और फिर महिला ने अपने पति और दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी से शादी करने का फैसला ले लिया और करीब एक हफ्ते पहले महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई।
इस दौरान मां न मिलने के कारण बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था तो वहीं परिवार वाले उसे ढूंढ रहे थे। बीते सोमवार की सुबह महिला प्रेमी के साथ वापस घर आई और फिर प्रेमी से शादी करने की इच्छा जाहिर की. इस पर गांव वालों ने महिला को बहुत समझाया और बच्चे भी रो रहे थे लेकिन महिला का दिल नहीं पिघला. इस पर पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को बाबा दानी नाथ मंदिर लेकर पहुंचा और वहां दोनों की शादी करवा दी और फिर महिला प्रेमी के साथ चली गई. इस दौरान अपनी मां को किसी दूसरे युवक के साथ जाते देखकर बच्चे रोते रहे लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा.
इस खबर को लेकर लोग पति की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं महिला की आलोचना की जा रही है.
This is anytime a better option than committing suicide or getting murdered. A man from Sant Kabir Nagar in UP got his wife married to her lover after he found them in a compromising situation. pic.twitter.com/vpUvuYMo5b
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) March 26, 2025