Patna News: दारोगा के बेटे की हत्या…आरोपी निकला लालू प्रसाद यादव का रिश्तेदार, खुलासे के बाद मचा हड़कंप
Lalu Yadav: शुक्रवार की रात में एक बर्थडे पार्टी में पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित सुदीश यादव के फ्लैट में दारोगा के बेटे की हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसी दौरान खुलासा हुआ है कि दोनो आरोपियों में एक लालू प्रसाद यादव का रिश्तेदार है. इस खबर के बाद पूरे बिहार में हड़कंप मचा हुआ है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक जिस लड़के की हत्या हुई थी, उसकी पहचान आरा निवासी एएसआइ श्याम रंजन सिंह के 17 वर्षीय बेटे आर्यन राज के रूप में हुई थी। एसआइ श्याम रंजन मुख्यालय में स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित हैं। आर्यन वर्तमान में थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित गांधी मूर्ति नगर में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने फ्लैट के मालिक सुदीश यादव के दोनों बेटे आकाश यादव और विकास यादव को गोपालगंज जिले के फुलवरिया से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू की थी. गिरफ्तारी के बारे में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुष्टि की है। जांच पड़ताल में सामने आया हैकि सुदीश यादव लालू प्रसाद के रिश्तेदार हैं। सुदीश लालू यादव के बड़े भाई मंगरू यादव के पोता हैं।
आर्यन ने इसी बार पास किया था कक्षा-12
मृत आर्यन पढने में तेज था. वह अपने दो भाइयों में बड़ा था. इसी बार उसने डीएवी से 12वीं अच्छे नंबर से पास किया था। आगे की पढ़ाई के लिए वह बाहर कॉलेज में एडमिशन लेने वाला था।
पार्टी में लड़की के होने का भी है शक
पुलिस को पार्टी में किसी लड़की के होने की भी शक है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. इसी के बाद राज खुलेगा कि आर्यन की हत्या क्यों की गई है. उधऱ होनहार बेटे की हत्या के बात से ही घर में मातम पसरा हुआ है. मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वह अपने सुधबुध खो बैठी है.
बर्थ-डे ब्वॉय के साथ पहले हो चुका था मृतक का विवाद
मीडिया सूत्रों के मुताबिक जिस फ्लैट में आर्यन की हत्या हुई वह गोपालगंज के फुलवरिया के रहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नजदीकी रिश्तेदार सुदीश यादव के नाम पर है। आकाश और विकास दोनों सुदेश के बेटे हैं और विकास का ही बर्थ-डे था। सुदीश अपनी पत्नी के साथ गांव गये थे। कहा जा रहा है कि विकास का आर्यन के साथ एक बार पहले विवाद हो चुका था. इस पर आर्यन ने विकास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने उसे पकड़ कर ले गई थी हालांकि बाद में समझा-बुझाकर उसे छोड़ दिया गया था। आर्यन ने जब विवाद के बाद फिर से विकास से दोस्ती की तो पिता ने बेटे से कहा भी कि फिर से विकास से दोस्ती हो गयी। उससे दोस्ती खत्म करो। परिजनों को शक है कि पूरी प्लानिंग के साथ यह हत्या की गयी है और पूर्व के विवाद को लेकर इसे मारा गया है।
कहा जा रहे हैं बर्थ-डे पार्टी मनाने
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम आर्यन अपनी मां से यह कहकर निकला था कि वह दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी करने जा रहा है लेकिन काफी देर होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार को शक हुआ. कई बार फोन करने के बाद भी उसका मोबाइल नही उठा. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई तो देर रात अचानक से शास्त्रीनगर थानेदार के मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया और पुलिस को बताया गया कि आर्यन की हत्या हो गयी है। इसके बाद शनिवार की सुबह एफएसएल की टीम के साथ फ्लैट पर पहुंच पुलिस द्वारा ताला तोड़ा गया तो आर्यन का शव बरामद हुआ।