Modi 3.0: शपथ ग्रहण से पहले संभावित मंत्रियों नरेंद्र मोदी ने दिए निर्देश, चाय पार्टी में कही ये सारी बातें, Video

Share News

Narendra Modi 3.0: मोदी सरकार 3.0 शपथ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे और इसी के साथ ही वह देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इससे पहले उन्होंने संभावित मंत्रियों व एनडीए नेताओं के साथ ही चाय पर चर्चा की. बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेश से भी मेहमान आ रहे हैं. करीब 8 हजार मेहमान शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि परियोजनाओं को समय पर पूरा करें.

मोदी ने 100 दिन के रोडमैप पर की चर्चा
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर चाय पार्टी दी. इस मौके पर नेताओं से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे शासन पर ध्यान दें और 100 दिन के रोडमैप को जमीन पर उतारें। उन्होंने कहा कि सभी लोग परियोजनाओं को समय पर पूरा करें।
बता दें, कैबिनेट गठन से पहले पीएम मोदी हर बार चाय पर भाजपा नेताओं से मुलाकात करते हैं। साल 2014 में भी ऐसी ही बैठक आयोजित हुई थी। अब नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों से कहा कि आप सभी सरकार पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि परियोजनाएं समय पर पूरी हों।

यह नेता हो सकते हैं मंत्रिपरिषद का हिस्सा
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, बंदी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू सहित कई नए चेहरों के शामिल होने की उम्मीद है। अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण और मनसुख मंडाविया जैसे वरिष्ठ नेताओं के भी अपने पदों पर बने रहने की संभावना है। तो वहीं कई नए सांसदों को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

इनको भी मिल सकती है नई सरकार में बड़ी जिम्मेदारी
भाजपा के सी आर पाटिल,ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय, भागीरथ चौधरी और हर्ष मल्होत्रा को भी शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा, भाजपा के जितिन प्रसाद और रक्षा खडसे के भी नई सरकार में शामिल होने की उम्मीद है। निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल और किरण रिजिजू भी शपथ लेंगे। वहीं, चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी और जीतन राम मांझी, शिवसेना के प्रतापराव जाधव जैसे सहयोगियों को मंत्री पद मिलने की बात कही जा रही है.