Lok Sabha Election Result 2024: देश की इस लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पीछे पड़ा नोटा, डाले गए 2 लाख से अधिक वोट, जानें किस नम्बर पर रहा
Lok Sabha Election Result 2024: आज देश में हुए लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना के बाद कई चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. तो वहीं इस बार लोगों ने नोटा का बटन दबाकर भाजपा सरकार के लिए नाराजगी भी जता दी है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश की सबसे प्रमुख सीटों में से एक इंदौर में भाजपा का मुकाबला किसी उम्मीदवार से नहीं, बल्कि नोटा से रहा. यहां भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते नजर आए लेकिन उनके पीछे किसी राजनीतिक दल का प्रत्याशी नहीं बल्कि नोटा लगा रहा.
बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट चर्चाओं में रही है क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया था। भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी यहां बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। इंदौर सीट पर दूसरे नंबर पर नोटा है जिसे 2 लाख से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं। जिस समय लालवानी को 12 लाख से ज्यादा वोट मिल चुके थे तो वहीं दूसरे नंबर पर नोटा रहा, जिसे 2 लाख 6,224 वोट मिले हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय सोलंकी को 50,000 तो अखिल भारतीय परिवार पार्टी के पवन कुमार को लगभग साढ़े 14 हजार वोट हासिल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने ही अपील की थी कि सबसे अधिक नोटा का बटन दबाया जाए. कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस की ओर से नोटा का प्रचार किया गया था और इसके लिए एक अभियान भी चलाया गया था. राज्य में 29 लोकसभा सीटें है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 तो कांग्रेस ने एक स्थान पर जीत दर्ज की थी।