Milk & NHAI Toll Price Hike: सरकार किसी की भी बने, जेब जनता की ही कटेगी…चुनाव खत्म होते ही दूध-दही समेत इन चीजों के बढ़े दाम, नया शुल्क आज से लागू
Milk & NHAI Toll Price Hike: देश में लोकसभा चुनाव-2024 खत्म होते ही दूध-दही से लेकर तमाम चीजों के दाम में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. 4 जून को वोटों की गिनती होने वाली है. इस तरह से देखें कि देश में सरकार किसी की भी बने लेकिन जेब जनता की ही कटेगी. सोमवार की सुबह होते ही सबसे पहले अमूल दूध औऱ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के टोल दरों में बढ़ोतरी को लेकर खबर सामने आई. इसके कुछ ही देर बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए. हालांकि टोल में हुई वृ्द्धि के बाद से हर चीज के दाम बढ़ जाने के आसार हैं क्योंकि किसी भी सामान का ढुलाई के लिए वाहनों का इस्तेमाल होता है. तो वहीं आम जनता के लिए सफर भी अब महंगा हो जाएगा. बस आदि का किराया भी बढ़ जाएगा.
फिलहाल टोल में औसतन पांच प्रतिशत की वृद्धि रहने की संभावना है. हालांकि इसमें वृद्धि एक अप्रैल से ही होनी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अब जो वाहन चालक नेशनल हाई वे का इस्तेमाल करते हैं, उनको सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा.
शुल्क बढ़ोत्तरी को लेकर एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रहण) नियम, 2008 के अनुसार उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाता है. टोल शुल्क में यह परिवर्तन थोक मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है. नया उपयोगकर्ता शुल्क तीन जून, 2024 से लागू होगा. NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि देश के करीब 1100 टोल प्लाजा पर टोल के रेट में 3 से 5 प्रतिशत की वृद्धि सोमवार यानी 3 जून से जाएगी.
अमूल दूध में हुई ये वृद्धि
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) जो कि पूरे देश में अमूल ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करता है के एक अधिकारी जयन मेहता ने कहा कि अमूल दूध में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इससे एमआरपी में 3-4 फीसदी की वृद्धि होती है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है. वह बोले कि फरवरी 2023 से अमूल ने अभी तक कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं की थी. 3 जून से बढ़े रेट में ही दूध मिलेगा. दूध के संचालन और उत्पादन की समग्र लागत में वृद्धि की वजह से ही रेट में बढ़ोतरी की जा रही है. इस तरह से अब 500 मिलीलीटर अमूल भैंस दूध, 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड दूध और 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति दूध आदि के रेट बढ़ गए हैं और अब इनकी संशोधित कीमतें क्रमश:36 रुपये, 33 रुपये और 30 रुपये हो गई है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अमूल दही के भी रेट बढ़ाए जाएंगे.
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए रेट
अमूल दूध के रेट बढ़ने के 12 घंटे बाद ही मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों बढ़ोतरी का एलान कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड 56 रुपये और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर रुपये में मिलेगा तो वहीं भैंस के दूध की कीमत अब बढ़कर 72 रुपये प्रति लीटर व गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है. तो वहीं टोकन दूध (थोक विक्रय दूध) 54 रुपये प्रति लीटर में सेल होगा. मदर डेयरी ने कहा कि वह तीन जून 2024 से सभी बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर रही है.
फिलहाल बढ़ते दाम की वजह से गरीबों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की पहुंच से दूध अब दूर होता जा रहा है. तो वहीं किसानी-मजदूरी करके कमानों वालों के लिए भी इस महंगाई में जीना दुश्वार हो गया है. हाइवे के बढ़े टोल के बाद अब रोजमार्रा के खाने पीने, जैसे आटा, दाल, गेहूं, चावल आदि के भी दामों में वृद्धि हो जाएगी.