सोशल मीडिया से इश्क चढ़ा परवान और युवती ने उठा लिया खतरनाक कदम, बांग्लादेश से तैरकर पहुंच गई भारत, बॉयफ्रेंड से शादी के बाद हुई गिरफ्तार, जानें कितना खतरनाक है डेल्टा सुंदरबन

Share News

एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि एक युवती बांग्लादेश से तैरकर भारत आ पहुंची और अपने बॉयफ्रेंड से शादी भी रचा ली। युवती पर दीवानगी इस कदर हावी थी कि डेल्टा सुंदरबन ( Delta Sundarban-डेल्टा सुंदरवन) पार करते हुए उसे बंगाल टाइगर और घड़ियालों का भी खतरा महसूस नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस को जानकारी होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उसे उसके देश वापस भेजा जाएगा। क्योंकि वह गैर कानून ढंग से भारत आई है।

VIRAL VIDEO:प्रशांत महासागर की लहरों के बीच एक महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नहीं ली डॉक्टर की मदद, वीडियो हुआ वायरल, देखें जन्म के लिए महिला समुद्र में क्या जरूरी सामान ले गई थी अपने साथ, लोगों ने उठाए सवाल

कानपुर हिंसा के बाद भाजपा ने हटाया नूपुर शर्मा को, दिया था विवादित बयान, देखें वीडियो, पढ़ें निष्कासन पत्र

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

इस पूरे मामले में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश की निवासी 22 वर्षीय कृष्णा मंडल को भारत के अभिषेक मंडल से प्यार हो गया। सोशल मीडिया में हुई दोनों की दोस्ती इस कदर आगे बढ़ी कि दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया। इसके बाद एक-दूसरे से मिलने की आस भी जगी। इस पर लड़के की ओर से नहीं बल्कि लड़की ने एक बड़ा और खतरनाक कदम उठा लिया और जानवरों से भरे सुंदरबन डेल्टा को पार करते भारत आ गई।

विवादित बयान मामला: माफी मांगते हुए नूपुर शर्मा ने लोगों से उनका पता सार्वजनिक न करने का किया अनुरोध, कहा उनके परिवार को है खतरा, देखें क्या लिखकर मांगी है माफी, देखें वायरल वीडियो

उसकी यह यात्रा किसी खतरे से कम नहीं थी और उसकी जान को भी खतरा था, बावजूद इसके उसने यह खतरा लिया और अपने प्रियतम से मिलने के लिए तैरती हुई भारत आ पहुंची। हांलांकि अभिषेक जाना चाहता था, उसके पास लेकिन वह नहीं जा सका, तो कृष्णा ने सुंदरबन डेल्टा को पार करने की ठान ली। उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसके पास कोई पासपोर्ट नहीं था। इस दौरान युवती को करीब एक घंटे तक तैरना पड़ा, तब वह भारत पहुंची।

व्यवहार: उत्तर प्रदेश के एक खंड शिक्षाधिकारी को चांदी का मुकुट पहनाकर बेसिक शिक्षकों ने दी विदाई, ढोल-नगाड़ों के साथ न्योछावर भी उतारा, जानें अब कहां मिली है नई तैनाती, देखें वीडियो

MANGO:भूख नहीं लगती तो आम का इस तरह करें इस्तेमाल, बढ़ेगी पाचन शक्ति, शुगर भी रहेगा कंट्रोल, दांत और मसूड़ों के लिए भी है फायदेमंद, देखें आम के 10 लाभ, इसकी पत्तियां और गुठली भी है लाभकारी

कोलकाता में की शादी

भारत आकर कृष्णा ने अभिषेक के साथ काली मंदिर कोलकाता में पिछले हफ्ते ही शादी की है। इस पूरे मामले की भनक जब पुलिस को लगी तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि कृष्णा के पास भारत आने के कोई कानून दस्तावेज नहीं थे। इसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मीडिया को बताया है कि कृष्णा के पास कोई भी कानूनी कागज नहीं है। वह जिस तरह से बांग्लादेश से भारत आई हैं, उसके नियमों का उल्लंघन हुआ है। वह अवैध रूप से भारत में आई हैं और उसकी वह दोषी हैं। इसीलिए उनको गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कृष्णा को उनके देश बांग्लादेश को वापस सौंपा जाएगा।

KANPUR:कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने लखनऊ से लिया हिरासत में, 36 गिरफ्तार, तीन पर FIR दर्ज, अभी और लोगों की तलाश है जारी, देखें वीडियो

KANPUR:दो पक्षों में पथराव के बाद कानपुर में स्थिति हुई सामान्य, गश्त लगा रही पुलिस, दर्जनों हुए चुटहिल, दर्जन भर से ज्यादा अराजकतत्वों को किया गया गिरफ्तार, देखें वीडियो

कितना था खतरा

यहां आपको बता दें कि सुंदरबन का क्षेत्र दस हजार वर्ग किलोमीटर में भारत और बांग्लादेश के बीच फैला हुआ है। सु्ंदरबन में कई तरह के मैन्ग्रोव जंगल भी हैं। ऐसी भी खबर सामने आई है कि जब कृष्णा सुंदरबन डेल्टा को पार कर भारत आ रही थीं तो उनको बंगाल टाइगर और खतरनाक घड़ियालों का खतरा भी था। बावजूद इसके कृष्णा पर अभिषेक की दीवानगी इस कदर हावी थी कि इस खतरे की भी परवाह उन्होंने नहीं की।