Love Jihad: मानस बनकर रईस हिंदू लड़की से शादी रचाने पहुंचा मंदिर…पंडित जी के इस सावल पर खुल गई पोल
Love Jihad: उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों से लगातार लव जिहाद की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अहिमामऊ चौराहे के पास एक प्राचीन मंदिर से समाने आया है. यहां पर सोमवार की दोपहर मोहम्मद रईस नाम का लड़का मानस बनकर एक हिंदू लड़की से शादी रचाने के लिए पहुंच गया तो मंदिर के पुजारी ने भी विवाह की तैयारी शुरू कर दी और हवन के साथ ही मंत्र आदि पढ़ने लगे.
हालांकि इस दौरान पुजारी को कुछ शक हुआ क्योंकि बातचीत के दौरान रईश लगातार उर्दू-फारसी शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था. इस पर पुजारी ने उससे गोत्र पूछ लिया जिसे वो नहीं बता सका और इधर-उधर की बात करने लगा. इस पर पुजारी ने तुरंत हिंदू संगठन और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा किया. इस पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और फिर रईश को थाने ले आई.
पुजारी ने बताया पूरा प्रकरण
पूरे प्रकरण को लेकर पुजारी ने बताया कि दोपहर को एख युवक और एक युवती के साथ मंदिर पहुंचा। युवती की मांग में पहले से ही सिंदूर भरा हुआ था। युवक ने उनसे कहा कि वह बाराबंकी का रहने वाला मानस है और युवती से कोर्ट मैरिज कर चुका है। अब मंदिर में शादी करनी है। उसने ये भी कहा कि घरवाले सहमत नहीं थे इसलिए वह शामिल नहीं हैं।
पुजारी ने कही कि इतना सुनने के बाद पहले तो मैने पूजा की तैयारी शुरू कर दी लेकिन फिर मन में शक पैदा हुआ और फिर लड़के से बातचीत शुरू की तो वह लगातार उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बात कर रहा था. इस पर उसका गोत्र पूछा तो वह नहीं बता सका.
मंदिर समिति को भी बताया
इस पर तुरंत आरएसएस कार्यकर्ता वंदना मिश्रा और मंदिर समिति से जुड़े लोगों को इसका जानकारी दी. तो वहीं सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। तो वहीं हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए और रईश पर लव जिहाद का आरोप लगा उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इस पर पुलिस ने सभी को शांत कराया और रईश को थाने ले गई.
ये भी पढ़ें-पादरी ने किया नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण, गिरफ्तारी के दौरान दिखा मुस्कुराता हुआ-Video