Lucknow Crime: बेटे के सामने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मासूम ने सुनाई मां की क्रूरता की दास्तां, 8 घंटे अकेला रहा पिता के शव के साथ

October 31, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के धनवारा गांव से दिल झकझोर देने वाली वारदात सामने आ रही है। 40 वर्षीय किसान प्रदीप को उसकी पत्नी ज्योति ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पीटा और फिर कमरे में फंदे पर लटका दिया। निर्दयी पत्नी ने यह वारदात अपने 10 साल के मासूम बेटे की आंखों के सामने की। पुलिस अधिकारियों और गांव के लोगों के सामने जब मासूम बेटे ने अपनी मां की क्रूरता की दास्तां सुनानी शुरू की तो सभी दंग रह गए और फिर पुलिस ने आरोपित ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना के बाद से फरार चल रहे उसके प्रेमी की तलाश में दबिश दे रही है।

14 साल पहले हुआ था विवाह
इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने मीडिया को बताया कि प्रदीप का विवाह ज्योति से 14 साल पहले हुआ था। ज्योति का योगेंद्र उर्फ रंगोली नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर अक्सर ज्योति और प्रदीप में विवाद होता था। करीब एक माह पहले प्रदीप ने ज्योति को घर से निकाल दिया था। वह अलग रहने लगी। प्रदीप के 10 वर्षीय बेटे ने बताया कि रविवार रात मां मुंहबोले मामा रंगोली के साथ घर आयीं तो मां का पिता से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान मां ने रंगोली के साथ मिलकर पापा की पिटाई की।

बेटे ने पुलिस को आगे बताया कि जब पिता ने दोनों को विरोध किया तो उसे और पांच वर्षीय बहन को कमरे में बंद कर दिया। मां और रंगोली पापा को खींचते हुए दूसरे कमरे में ले गए। वहां पर फंदे पर लटका दिया। इसके बाद कमरे का दरवाजा खोलकर दोनों चले गए। जब बेटा कमरे में पहुंचा तो पिता का शव फंदे पर लटका देखकर चिल्लाने लगा। इस पर दौड़कर गांववाले पहुंचे और फिर पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रदीप के भाई महेंद्र की तहरीर पर और उसके बेटे के बयान के आधार पर ज्योति और रंगोली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उसके प्रेमी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

करीब आठ घंटे घर में पिता के शव के साथ अपनी छोटी बहन के साथ रहा बच्चा
प्रदीप के बेटे ने पुलिस को बताया कि वह करीब आठ घंटे तक अपनी छोटी बहन को लेकर पिता के शव के साथ घर में अकेला रहा। सुबह जैसे ही उजाला हुआ वह भागकर घर के बाहर निकला और उसने मोहल्ले वालों को जानकारी दी। प्रदीप के बेटे ने बताया कि रात जब पिता की हत्या करने के बाद मां और रंगोली चले गए तो काफी अंधेरा था। वह डर रहा था बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसलिए घर में ही रहा। दोनों शव के पास ही बैठे रोते रहे थे। (फोटो सोशल मीडिया)