NASA: सूर्य उपासना के दिन नासा ने जारी की सूरज की मुस्कुराती तस्वीर, फोटो हुई वायरल
सूर्य षष्ठी (सूर्य उपासना-छठ पूजा) के दिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने सूरज की मुस्कुराती तस्वीर शेयर की है। अर्थात सूरज की जो फोटो नासा द्वारा शेयर की गई है, उसमें सूरज मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहा है।
दरअसल यह दुर्लभ तस्वीर नासा की एक सैटेलाइट ने ली है और इसे 27 अक्टूबर को जारी किया गया है। इस तस्वीर को देखकर यह प्रतीत हो रहा है, मानो सूरज मुस्कुरा रहा हो। बता दें कि सनातन धर्म में सूरज को देवता की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में छठ के दिन सामने आई यह तस्वीर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। नासा ने भी इस तस्वीर को जारी करते हुए लिखा है कि आज नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य को मुस्कुराते हुए देखा।
नासा ने इसके आगे लिखा है कि पैराबैंगनी प्रकाश (अल्ट्रावायलेट लाइट) में देखे जाने पर, सूर्य पर इन काले धब्बों को कोरोनल होल के नाम से जाना जाता है और यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां से तेज सौर हवा अंतरिक्ष में चली जाती है। नासा ने इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है तो लोग इस तस्वीर को लेकर एडिट करते हुए अलग-अगल प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसे का साथ इस तस्वीर को लोगों ने न जाने क्या-क्या बना दिया है।
लोगों ने नासा द्वारा जारी सूर्य की तस्वीरों को एडिट कर बनाया किस तरह और क्या दिया संदेश देखें