Lucknow DIOS ने रोका 3400 शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन…11 फरवरी को प्रदर्शन

February 5, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा जिला संगठन को आश्वासन दिये जाने के बावजूद लखनऊ जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 3400 शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का जनवरी मास का वेतन भुगतान रोक दिए जाने के विरोध मे जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता दिनांक 11 फरवरी, 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सायं 03ः00 बजे प्रदर्शन करेगें। यह निर्णय क्वींस इण्टर कालेज मे बैठक की अध्यक्षता कर रहे डा0 एस0के0मणि शुक्ल की अध्यक्षता मे लिया गया।

संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेष चन्द्र ने बताया कि वर्तमान में विद्यालयों में छात्रों की अपार आई.डी.(आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री) बनाने का कार्य चल रहा है। बहुत से तकनीकी कारणों से अपार का कार्य पूरा नही हो पा रहा है। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा जनपद के शिक्षकों एव शिक्षिकाओं का वेतन रोक दिया गया। जिससे जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में आक्रोष व्याप्त है। इसलिए यदि 10 फरवरी, 2025 तक वेतन भुगतान सुनिश्चित नही हुआ तो 11 फरवरी, 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सायं 03ः00 बजे प्रदर्षन होगा।

वेतन भुगतान के सम्बन्ध में जिला संगठन के पदाधिकारियों की दिनांक 30 जनवरी, 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ हुई वार्ता में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया था किन्तु वेतन भुगतान की कार्यवाही किए बिना जिला विद्यालय निरीक्षक आन डयूटी लखनऊ से एक सप्ताह के लिए बाहर चले गए जिससे जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान अवरुद्ध हो रहा है। इसीलिए जिला संगठन को वेतन भुगतान के लिए आन्दोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़़ रहा है।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि अनेक विद्यालयों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को यू डायस पूरा करने के लिए फार्म एस.ओ. 02 तथा एस.ओ. 03 भेजे गए है जब तक उनके स्तर से यूडायस का कार्य पूरा नही होगा तब तक छात्रों की अपार फीडिंग नही हो पाएगी। इतना ही नही अनेक छात्रों की जन्मतिथि तथा आधार कार्ड में भिन्नता है जिसको ठीक होने मे समय लगता है ऐसे में एक सप्ताह में सभी छात्रों का अपार बनना अत्यन्त कठिन है।

बैठक में प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 एस0के0 मणि शुक्ला, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, मंन्जू चैधरी, सुमन लता, डा0 पी0के0पन्त, विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संयोजक संरक्षण समिति चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संयोजक सघर्ष समिति इनायत उल्लाह खां, डी0पी0 श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विनीता श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी, रश्मि सक्सेना, शैलजा गुप्ता, सुमित अजॅाय दास, पुष्पेन्द्र कुमार, मुनीर अहमद, डा0 बाल कृष्ण त्रिपाठी,सदस्य कार्यकारिणी सै0 इसहाक हुसैन जैदी, एस0के0पाण्डेय, वसीम महमूद, रजनेश शुक्ल, उपेन्द्र नाथ मिश्र, दिनेश पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-सिंदूर भरते ही दारोगा पति ने सिपाही पत्नी को मारा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला-Video