Lucknow: मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने लखनऊ-हरदोई मार्ग निर्माण की समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश
Lucknow: मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज लखनऊ-हरदोई मार्ग (एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन) के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के वरिष्ठ अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी सहित ठेकेदार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। परियोजना के तय समय-सीमा में पूरा होने की प्रगति का मूल्यांकन किया। उन्होंने अवरोधों पर चर्चा करते हुए निर्माणाधीन संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र पूर्ण कर अवरोधों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए निर्माणाधीन एजेंसियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता के प्रति संवेदनशीलता जताई और मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क निर्माण में उपयोग हो रहे सामग्री की नियमित जांच के निर्देश भी दिए।
मण्डलायुक्त ने एनएचएआई और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तय समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाए। उन्होंने आगामी दिसंबर माह के अंत तक सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं देरी के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्य में गति लाएं और आपसी समन्वय के माध्यम से समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने जनता की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।
बैठक के अंत में मण्डलायुक्त ने कहा कि लखनऊ-हरदोई मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।