Lucknow: नशे में धुत युवक चढ़ा समिट बिल्डिंग की छत पर, पुलिस को घंटों छकाया, बोला- कूद जाउंगा, वायरल हुआ वीडियो

November 26, 2023 by No Comments

Share News

Lucknow: नशे में धुत होकर युवक-युवतियों की ड्रामेबाजी लखनऊ के समिट बिल्डिंग (Summit Building) के लिए आम हो गई है लेकिन इस सबमें अगर किसी को परेशान होना पड़ता है तो वो है पुलिस. ऐसा ही ताजा मामला शनिवार की देर रात भी हुआ. नशे में धुत होकर एक युवक ने टेरिस पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा और जमकर ड्रामा किया. इस पर सूचना पर पहुंची पुलिस उसको नीचे उतरने के लिए कहती रही लेकिन उसने एक नहीं सुनी. इस दौरान मुश्किल से युवक को पुलिस नीचे उतार सकी और फिर उसे विभूति खंड थाने लाया गया. वह नशे में इस कदर धुत था कि पुलिस को उसको घसीटते हुए लाना पड़ा.

होश में आने के बाद पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि, शनिवार रात अपने दोस्तों के साथ क्लब में आया था और यहां उसने जमकर शराब पी और नशा होने पर हंगामा करने लगा और क्लब के स्टॉफ से विवाद कर बैठा. फिर वह बालकनी के रास्ते क्लब से निकल कर इमारत की छत पर चढ़ गया और कूदने के लिए किनारे आ गया. इस दौरान युवक नशे में चिल्ला रहा था. तो वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से युवक को टेरिस से नीचे उतारा. फिलहाल युवक पर शांति भंग को लेकर कार्रवाई की गई है.

इसी के साथ युवक ने बताया है कि वह जानकीपुरम एक्सटेंशन तिवारीपुर का रहने वाला शशांक है. पुलिस के मुताबिक वह द्वितीय तल पर दि ड्राउनिंग स्ट्रीट बार में गया था और वहां शराब पीने के बाद साथ आए तीनों दोस्तों से उसका झगड़ा हो गया था. इसी के बाद वह छत पर चढ़ गया और दोस्तों ने उतारने का प्रयास किया तो वह नहीं उतरा और नीचे कूदने की धमकी देने लगा. वह लड़खड़ाने लगा औऱ छत के किनारे पर आ गया. इसके बाद एक रस्सी फेंकी गई पर उसने उसका भी सहारा नहीं लिया. करीब घंटे भर की मान मनौव्वल के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे छत से उतारा. इंस्पेक्टर विभूतिखंड अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में शशांक ने बताया कि वह नशे में था.

यहां देखें वीडियो