Lucknow: राजधानी में इधर-उधर खड़ी टैक्सी-ई रिक्शा का तुरंत होगा चालाना… अतिक्रमण हटवाने के लिए अब लिए गए ये निर्णय
Lucknow: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटवाये जाने एवं नगर निगम के निर्माण कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त कक्ष में आहूत किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। ब्लैक टॉप पर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त रहना चाहिए, अवैध होर्डिंग सड़कों पर लगी ना दिखे, ढीले/झूलते तारे मार्गो पर न दिखे। उन्होंने कहा कि चौराहा पर अव्यवस्थित रूप से टैक्सी, टैम्पू व ई-रिक्शा ना खड़े होने पाये। अव्यवस्थित रूप से टैक्सी, टैम्पू इधर-उधर खड़े होने पर तत्काल भारी भरकम चालान किया जाये।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया कि चौराहों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान चलाने के उपरांत संबंधित अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए यह भी सुनिश्चित करते रहें की पुनः अतिक्रमण न होने पाए। इधर-उधर खड़े ठेले/गुमचे को बिल्डिंग जोन में स्थापित किया जाए। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि हर जोन में दो वृहद नए वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं।