Lucknow University: यूनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन OE4BW कार्यक्रम के लिए डॉ. किरण लता डंगवाल का हुआ चयन

April 1, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की डॉ. किरण लता डंगवाल को प्रतिष्ठित यूनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ओपन एजुकेशन फॉर ए बेटर वर्ल्ड (OE4BW) कार्यक्रम के लिए चुना गया है। डॉ. डंगवाल के प्रस्ताव को इसके अभिनव दृष्टिकोण और संभावित प्रभाव के लिए चयन समिति द्वारा सराहा गया। बता दें कि यह वैश्विक पहल ओपन एजुकेशन और अभिनव शिक्षण समाधानों में उत्कृष्ट योगदान देती है।

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. डंगवाल के प्रस्ताव को इसके अभिनव दृष्टिकोण और संभावित प्रभाव के लिए चयन समिति द्वारा सराहा गया। OE4BW कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, वह अपनी टीम की साथी डॉ. कविता और मेंटर कर्ट न्यूटन, निदेशक- MIT ओपनकोर्सवेयर (OCW), के साथ एक “सतत भविष्य के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस” पर MOOC विकसित करेंगी।

उनकी परियोजना विश्व भर में सुलभ और समावेशी शिक्षा के व्यापक दृष्टिकोण में योगदान देगी। उन्होंने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्हें अपने डिजिटल पहलों में प्रेरणा का निरंतर स्रोत बताया।

वह सितंबर के महीने में EDUSCOPE 2025 में अपना ओपन एजुकेशनल रिसोर्स, स्लोवेनिया गणराज्य (मध्य यूरोप) में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मंच में प्रस्तुत करेंगी। OE4BW कार्यक्रम के लिए डॉ. डंगवाल का चयन शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और विशेषज्ञता का प्रमाण है। डॉ. डंगवाल लखनऊ विश्वविद्यालय में SWAYAM समन्वयक भी हैं, जो छात्रों के बीच SWAYAM MOOC पाठ्यक्रमों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देते हैं।

ये भी पढ़ें-Reel बनाने का भूत… ट्रेन के रूकते ही प्लेटफार्म पर उतरकर नाचने लगी लड़की…शख्स ने दिया धक्का-Video