Reel बनाने का भूत… ट्रेन के रूकते ही प्लेटफार्म पर उतरकर नाचने लगी लड़की…शख्स ने दिया धक्का-Video
Viral Video: आज की युवा पीढ़ी में Reel व शार्ट Video बनाने का भूत इस कदर चढ़ गया है कि न तो वो जगह देखते हैं और न ही स्थिति बस सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए नाचना या फिर कोई भी ऊल-जुलूल एक्टिविटी करने लगते हैं. इस वजह से कभी-कभी तो वीडियो बनाने वाले अपने साथ ही दूसरे की जान को भी खतरे में डाल देते हैं.
तमाम घटनाओं के सामने आने के बाद भी रील्स बनाने का पागलपन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर रुकती है, एक लड़की उतकर नाचने लगती है. तो वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद एक शख्स लड़की को धक्का देकर उसे ऐसा न करने के लिए कहता है.
इस पर वह उल्टा ही शख्स पर भड़क जाती है और फिर पुलिस को बुलाने की धमकी देती है और कहती है कि उसने उसे धक्का कैसे दिया. इस पर शख्स को उससे माफी मांगनी पड़ जाती है तो वहीं लड़की बिना रील बनाए ही ट्रेन में बैठकर चली जाती है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि लड़के और लड़कियों को इस तरह की हरकतों को पब्लिक प्लेस में नहीं करना चाहिए.
इसी तरह हर जगह इन रील बनाने वाली नचनीयो को धक्के देकर निकाल देना चाहिए इस भाई ने बहुत सही किया है। वीडियो मे देखीऐ 👇👇 pic.twitter.com/Z18s6Rx9S0
— sarita (@sarita_5M) March 13, 2025
ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल के अंदर शिक्षिकाओं में चले लाठी-डंडे, ये बड़ी वजह आई सामने- Video