Lucknow University: LLB के छात्र नीलेश सिंह ने उत्तीर्ण की विधि अधिकारी परीक्षा
April 1, 2025
No Comments
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित विधि संकाय में एल.एल.बी.(ऑनर्स) पाठ्यक्रम के छात्र रहे नीलेश सिंह ने विधि अधिकारी (आईबीपीएस, स्पेशलिस्ट ऑफ़िसर) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। नीलेश की इस उपलब्धि पर अधिष्ठाता विधि संकाय प्रोफ़ेसर (डॉ.) बंशीधर सिंह ने उन्हें बधाई दी है और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है. प्रोफेसर ने मीडिया को बताया कि विधि संकाय से नित्य ऐसे चयन हो रहे हैं जो छात्रों की उनके लक्ष्य के प्रति दृढ़-प्रतिबद्धता एवं संकाय की उत्कृष्टता सिद्ध करता है।
ये भी पढ़ें-पत्रकार होने की धौंस जमाकर महिला ने कार ड्राइवर पर लगाया ये आरोप-Video