MP News: राम-राम सुनते ही भड़क गईं मैडम, छात्र पर बरसा दी छड़ी, निलंबित

January 25, 2024 by No Comments

Share News

MP News: मध्यप्रदेश के सतना से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. छात्र के राम-राम कहने पर स्कूल की मैडम इतनी भड़क गईं कि उन्होंने छात्र को बुरी तरह से पीट दिया. इसके बार स्कूल में परिजनों के साथ ही करणी सेना व NSUI ने जमकर हंगामा काटा. इस पर मौके पर पुलिस पहुंची तो वहीं शिक्षिका को निलम्बित कर दिया गया है. मामला बुधवार सुबह सामने आया था.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मामला सतना के एक निजी स्कूल से सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र समागम के दौरान पहुंचे एक छात्र ने अपने सहपाठियों का स्वागत राम-राम कहकर किया। उस वक्त वहां एक महिला टीचर भी मौजूद थीं। छात्र को राम-राम कहने पर शिक्षिका ने डांटा। जब छात्र ने सफाई देने की कोशिश की तो शिक्षक ने छड़ी उठा ली और छात्र को बुरी तरह पीट दिया। कुछ ही देर में घटना की जानकारी स्कूल परिसर के बाहर करणी सेना के पदाधिकारियों तक पहुंच गई. इसके बाद बड़ी संख्या में इस संगठन के लोग स्कूल के बाहर इकठ्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच खबर मिलते ही एनएसयूआई डिग्री कॉलेज प्रभारी विजय सिंह परिहार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और करणी सेना के साथ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। तो वहीं स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने भी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वही पूरे मामलेकी जांच में पुलिस जुट गई है.