Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन की राह में आए ये 10 रोड़े, आखिर कैसे मोदी सरकार के मुंह से छिनेगी वोटों का निवाला?

January 25, 2024 by No Comments

Share News

Lok Sabha Election: देश में लोकसभा चुनाव की घंटी बजने वाली है और अब मात्र दो-तीन महीने ही बचे हैं, लेकिन इससे पहले ही मोदी सरकार ने इतने दांव चल दिए हैं कि इंडिया गठबंधन को इसकी काट ढूंढे नहीं मिल रही है. एक तो इंडिया गठबंधन अपने ही खेमे में सीट बंटवारे को लेकर युद्धा झेल रही है तो दूसरी ओर भाजपा ने राम मंदिर के सहारे यूपी से लेकर दक्षिण तक पर निशाना साध लिया है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहना चाहती है, जो कई दलों को पसंद नहीं आ रहा है. सबसे ताजा उदाहरण पंजाब और पश्चिम बंगाल हैं, जहां कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के लिए राज्य के दो दलों के बीच सहमति नहीं बनी है. पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने कहा है कि उनके राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा. यही बातें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने भी कही हैं और इंडिया गठबंधन से पल्ला झाड़ लिया है.

ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन के तहत आए सभी विपक्षी दलों का सपना फिलहाल पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि सभी विपक्षी दल भी एक साथ नहीं खड़े हैं. ऐसे में आइए 10 प्वाइंट में जानते हैं कि पंजाब और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे से इनकार करने के बाद किस तरह से बाकी राज्यों में भी इंडिया गठबंधन के लिए कितनी मुश्किलें होने वाली हैं-

1- मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 543 में से 255 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन उसके सपनों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है क्योंकि, उत्तर से लेकर दक्षिण तक के राज्यों में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर घमासान देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा मुश्किल उन राज्यों में हो रही है, जहां पिछले कुछ सालों में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है और कोई सीट नहीं जीत सकी है.

2- फिलहाल तो दिल्ली में भी कांग्रेस और आप का गठबंधन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस को आप ने दिल्ली की 7 में से तीन सीटें ऑफर की हैं. मगर आप इसके बदले कांग्रेस से गुजरात, हरियाणा और गोवा में सीटें चाहती है. हालांकि, कांग्रेस इन राज्यों में प्रमुख विपक्षी दल है और आसानी से सीटें नहीं देना चाहती है.

3- तो दूसरी ओर कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती पश्चिम बंगाल बना है, जहां पार्टी चाहती है कि उसे 6 से 10 सीटें मिलें, लेकिन टीएमसी दो सीटों का ही ऑफर दे रही है. टीएमसी लेफ्ट के साथ चुनाव लड़ने में भी दिलचस्पी नहीं ले रही है. इसको लेकर इतनी रार छिड़ गई है कि, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता को मौकापरस्त तक कह दिया है.

4- वहीं महाराष्ट्र भी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन कर खड़ा हो गया है. 48 लोकसभा सीटों वाले राज्य में शिवसेना (यूबीटी) ने यह कहकर 23 सीटों की मांग रख दी है कि उसने पिछली बार इतनी सीटों पर चुनाव लड़ा और 18 पर जीत हासिल की. कांग्रेस चाहती है कि उसे राज्य में कम से कम 20 सीटें मिलें, जो कि काफी मुश्किल है.

5- तो दूसरी ओर बिहार में भी कांग्रेस के लिए नई चुनौती है. यहां लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिसमें से जेडीयू 16-17 पर चुनाव लड़ना चाहती है. आरजेडी भी 17 सीटें चाहती है. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के पास 6-7 सीटें ही रह जाएंगी. इंडिया गठबंधन का पेंच यहां पर भी फंस रहा है, क्योंकि कांग्रेस 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

6- पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. पहले यहां कांग्रेस को 6 और आप को 7 सीटें देने पर बात चल रही थी. मगर अब साफ हो गया है कि पंजाब में गठबंधन बेहद मुश्किल होने वाला है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने पहले ही कह दिया है कि राज्य में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

7-तो वहीं उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां पर सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं. कांग्रेस चाहती है कि उसे 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हो. तो वहीं सपा कहती है कि वह यूपी में बड़े भाई की भूमिका में रहने वाली है. सपा और आरएलडी ने गठबंधन कर लिया है. ऐसे में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए यहां 20 सीटें मिलना मुश्किल ही है.

8- तो वहीं अगर बात करेंत झारखंड की तो यहां पर कांग्रेस का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में खराब रहा है. 14 सीटों वाले झारखंड में एक सीट जीतने वाली कांग्रेस को यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बंटवारा करना है. उम्मीद है कि यहां 7-7 सीटों के साथ दोनों के बीच समझौता हो सकता है.

9- हालांकि तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में इंडिया गठबंधन को कुछ राहत मिलेगी. क्योंकि यहां कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था और ऐसे में सीट बंटवारा आसानी से हो सकता है. हालांकि, इन सबके बाद भी उत्तर भारत में तो इंडिया गठबंधन की मुश्किल कम नहीं होगी.

10- तो हरियाणा, गुजरात और गोवा जैसे तीन राज्यों में इंडिया गठबंधन की स्थिति की बात करें तो हो सकता है कि, यहां पर इंडिया गठबंधन को ज्यादा परेशानी न हो. इसकी वजह ये है कि यहां कांग्रेस ही प्रमुख विपक्षी दल है. हालांकि, इन राज्यों में आप की तरफ से आवाज उठ रही है. आप हरियाणा में 10 में से कम से कम 2 से 3 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. ऐसे मे कुल मिलाकर कांग्रेस के लिए लोक सभा चुनाव का रास्ता आसान नहीं दिख रहा है.