Maha Kumbh-2025: माला बेचने वाली मोनालिसा के लिए उसकी आंखें ही बनी मुसीबत…मुंह छिपाकर निकली महाकुंभ से; बड़े पिता ने बताई चौंकाने वाली हकीकत-Video

January 23, 2025 by No Comments

Share News

Monalisa in Maha Kumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जहां सोशल मीडिया पर महाकुंभ की विशेषता और अध्यात्म व इसके महत्व की बात होनी चाहिए तो वहीं कुछ तथाकथित लोगों ने इसकी गरिमा तक को डुबो दिया है. महाकुंभ 14 जनवरी से शुरू हुआ है लेकिन अभी तक महाकुंभ को उसके अध्यात्मिक वजह से कम बल्कि अनाप-शनाप वीडियो और लोगों की वजह से अधिक जाना गया है.

इसी बीच यहां माला बेचने आई मोनालिसा नाम की लड़की के पीछे कुछ तथाकथित पत्रकार व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस तरह पड़े कि अब उसका जीना मुहाल हो गया है, क्योंकि उसकी सुंदरता और आंखों की इतना प्रशंसा कर दी गई है कि अब लोग उसे ही देखने आ रहे हैं और उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं. तो वहीं जिसे देखो वह उसके बारे में सोशल मीडिया पर खबरें चला रहा है. मानो महाकुंभ में अब मोनालिसा की सुंदरता के अलावा कुछ और है ही नहीं.

 

तो दूसरी ओर मोनालिसा को अपनी सुंदरता का फायदा ये मिला कि सोशल मीडिया पर तेजी से वह फेमस हो रही है और उसके फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं लेकिन इसी प्रसिद्धि ने उसका जमकर नुकसान भी कर दिया है क्योंकि वह मेले में माला बेचकर कमाने के उद्देश्य से आई थी लेकिन अब कोई उसके पास माला खरीदने के लिए नहीं बल्कि उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ रहा है. फिलहाल लोगों से परेशान होकर मोनालिसा महाकुंभ छोड़कर वापस अपने घर लौट गई है.

बड़े पापा ने बताई ये बात

खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा रुद्राक्ष की मालाएं बेचती है और वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर महेश्वर में रहने वाले उसके बड़े पिता विजय पटेल का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी बच्ची यानी मोनालिसा से उनकी फोन पर बात हुई जिसमें उसने उनको बताया कि वह बहुत परेशान है और उसका धंधा नहीं हो पा रहा है। उसके पीछे कैमरे-मोबाइल लेकर लोग पड़े रहते हैं। जहां उसका टेंट है, वहां सुबह से देर रात तक लोग जमा रहते हैं. भोजन करना भी उसका दुश्वार हो गया है. उसे यहां-वहां जाने के लिए भी मुंह छिपाकर और लोगों की नजरों से बचकर निकलना पड़ रहा है. वह इतनी परेशान हो गई है कि अब वहां से निकलना चाहती है.

कैसे अदा करेंगे कर्ज

विजय पटेल ने अपने बयान में ये भी कहा है कि हम गरीब लोग हैं, उधार आदि करके माला लेते हैं और धंधा करने के बाद पैसा चुका पाते हैं. महाकुंभ एक बड़ा मेला था यही सोचकर वह गई थी और अब कोई धंधा ही नहीं करने दे रहा तो हम लोगों को कर्जा कैसे चुकेगा. उन्होंने ये भी कहा कि मोनालिसा को हम वापस लाना भी चाहते हैं पर कैसे लाएं समझ नहीं आ रहा। विजय पटेल ने ये भी दावा किया कि वहां पुलिस भी मदद नहीं कर रही। वह कहते हैं कि स्टेशन तक जाने का रास्ता भी तय करना मुश्किल हो गया है. कोई देख लेगा तो पीछे पड़ जाएगा. अब हम सभी परेशान हैं कि वो वहां से निकले भी तो कैसे निकले.

भाई ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर उसके भाई जय सिंह का भी बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि मोनी (मोनालिसा) को जल्द ही महेश्वर भेजने की योजना बन रही है. वह अभी पापा के पास यानी महाकुंभ में ही है. मीडिया वाले, कैमरे वाले बहुत परेशान कर रहे हैं. हम लोग धंधा नहीं कर पा रहे। जिसके लिए हम अपना घर-बार छोड़कर यहां आए हैं, वही नहीं हो पा रहा। तो वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोनालिसा ने खुद कहा है कि वह महाकुंभ से वापस लौट रही है.

जन्मदिन भी झूठा ही है

बता दें कि सोशल मीडिया पर मोनालिसा का केक काटते हुए बर्थ डे मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है इस पर विजय पटेल ने कहा कि ये सब झूठ है. हमें नहीं पता कि उसका जन्म कब हुआ था.

वहां बच्ची का मेकअप करने वाली महिला ने बातचीत में पूछा था उसने ही जन्मदिन मनाने की बात कहते हुए केक मंगवा लिया था।

चंद दिनों में बढ़ गए लाखों फॉलोअर्स

बता दें कि महाकुंभ से मोनालिसा इतना फेमस हुई कि 20 जनवरी को मोनालिसा की इंस्टाग्राम आईडी पर 21 हजार के आस-पास फालोवर्स थे लेकिन उसी दिन शाम को 70 हजार फॉलोवर्स हो गए और अब ये आंकड़ा लाखों में पार हो चुका है. तो वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें मोनालिसा खुद भी बता रही है कि उसे मेले में कितना परेशान किया गया. इसी के साथ ही उसने ये भी बताया कि किस तरह कुछ लोग उसके टेंट में झूठ बोलकर घुस आए और फिर बाद में उसके भाई के साथ हाथापाई भी की.

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh-2025: कांटे पर सो रहे थे बाबा जी…लड़की ने की ऐसी शर्मनाक हरकत; कार्रवाई की मांग-Video