Maha Kumbh-2025: माला बेचने वाली मोनालिसा के लिए उसकी आंखें ही बनी मुसीबत…मुंह छिपाकर निकली महाकुंभ से; बड़े पिता ने बताई चौंकाने वाली हकीकत-Video
Monalisa in Maha Kumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जहां सोशल मीडिया पर महाकुंभ की विशेषता और अध्यात्म व इसके महत्व की बात होनी चाहिए तो वहीं कुछ तथाकथित लोगों ने इसकी गरिमा तक को डुबो दिया है. महाकुंभ 14 जनवरी से शुरू हुआ है लेकिन अभी तक महाकुंभ को उसके अध्यात्मिक वजह से कम बल्कि अनाप-शनाप वीडियो और लोगों की वजह से अधिक जाना गया है.
इसी बीच यहां माला बेचने आई मोनालिसा नाम की लड़की के पीछे कुछ तथाकथित पत्रकार व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस तरह पड़े कि अब उसका जीना मुहाल हो गया है, क्योंकि उसकी सुंदरता और आंखों की इतना प्रशंसा कर दी गई है कि अब लोग उसे ही देखने आ रहे हैं और उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं. तो वहीं जिसे देखो वह उसके बारे में सोशल मीडिया पर खबरें चला रहा है. मानो महाकुंभ में अब मोनालिसा की सुंदरता के अलावा कुछ और है ही नहीं.
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में।
सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद 🙏 pic.twitter.com/GiRDmfSsDu
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 23, 2025
तो दूसरी ओर मोनालिसा को अपनी सुंदरता का फायदा ये मिला कि सोशल मीडिया पर तेजी से वह फेमस हो रही है और उसके फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं लेकिन इसी प्रसिद्धि ने उसका जमकर नुकसान भी कर दिया है क्योंकि वह मेले में माला बेचकर कमाने के उद्देश्य से आई थी लेकिन अब कोई उसके पास माला खरीदने के लिए नहीं बल्कि उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ रहा है. फिलहाल लोगों से परेशान होकर मोनालिसा महाकुंभ छोड़कर वापस अपने घर लौट गई है.
बड़े पापा ने बताई ये बात
खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा रुद्राक्ष की मालाएं बेचती है और वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर महेश्वर में रहने वाले उसके बड़े पिता विजय पटेल का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी बच्ची यानी मोनालिसा से उनकी फोन पर बात हुई जिसमें उसने उनको बताया कि वह बहुत परेशान है और उसका धंधा नहीं हो पा रहा है। उसके पीछे कैमरे-मोबाइल लेकर लोग पड़े रहते हैं। जहां उसका टेंट है, वहां सुबह से देर रात तक लोग जमा रहते हैं. भोजन करना भी उसका दुश्वार हो गया है. उसे यहां-वहां जाने के लिए भी मुंह छिपाकर और लोगों की नजरों से बचकर निकलना पड़ रहा है. वह इतनी परेशान हो गई है कि अब वहां से निकलना चाहती है.
Nomadic tribal girl Monalisa is being unnecessarily harassed by people in Kumbh Mela, this is dangerous, the government should provide security to this girl. pic.twitter.com/nEEKDpXaGv
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) January 22, 2025
कैसे अदा करेंगे कर्ज
विजय पटेल ने अपने बयान में ये भी कहा है कि हम गरीब लोग हैं, उधार आदि करके माला लेते हैं और धंधा करने के बाद पैसा चुका पाते हैं. महाकुंभ एक बड़ा मेला था यही सोचकर वह गई थी और अब कोई धंधा ही नहीं करने दे रहा तो हम लोगों को कर्जा कैसे चुकेगा. उन्होंने ये भी कहा कि मोनालिसा को हम वापस लाना भी चाहते हैं पर कैसे लाएं समझ नहीं आ रहा। विजय पटेल ने ये भी दावा किया कि वहां पुलिस भी मदद नहीं कर रही। वह कहते हैं कि स्टेशन तक जाने का रास्ता भी तय करना मुश्किल हो गया है. कोई देख लेगा तो पीछे पड़ जाएगा. अब हम सभी परेशान हैं कि वो वहां से निकले भी तो कैसे निकले.
कुंभ मेले से चर्चा में आई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को लोग कैमरो में घेरे हुएं है.
कैमरो की बीच मोनालिसा अपने़ टेंट से निकलती हैं और हाथ हिलाते हुएं
अभिवादन करती हैं इतने कैमरे तो आलिया भट्ट को नही मिलते हैं#Monalisa #monalithakur pic.twitter.com/bRZk9DNMTP— Global Bharat News (@Global__Bharat) January 23, 2025
भाई ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर उसके भाई जय सिंह का भी बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि मोनी (मोनालिसा) को जल्द ही महेश्वर भेजने की योजना बन रही है. वह अभी पापा के पास यानी महाकुंभ में ही है. मीडिया वाले, कैमरे वाले बहुत परेशान कर रहे हैं. हम लोग धंधा नहीं कर पा रहे। जिसके लिए हम अपना घर-बार छोड़कर यहां आए हैं, वही नहीं हो पा रहा। तो वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोनालिसा ने खुद कहा है कि वह महाकुंभ से वापस लौट रही है.
What a downfall of Indian’s, such a shameless Indian’s are, she came here to sell her products, you guys made her life hell literally what the hell you are doing, before you ruined the life of abhay singh now Monalisa….😡
Tamasha Tamasha sirf Tamasha.pic.twitter.com/oGCJ4I2RFA— वैदिक🍁 (@Andric87) January 22, 2025
जन्मदिन भी झूठा ही है
बता दें कि सोशल मीडिया पर मोनालिसा का केक काटते हुए बर्थ डे मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है इस पर विजय पटेल ने कहा कि ये सब झूठ है. हमें नहीं पता कि उसका जन्म कब हुआ था.
आज अपने परिवार के साथ एक छोटी सफलता को केक काटकर सेलेब्रेट किया। बहुत ही भावुक क्षण था मेरे लिए। pic.twitter.com/1TMwwtDnNz
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 21, 2025
वहां बच्ची का मेकअप करने वाली महिला ने बातचीत में पूछा था उसने ही जन्मदिन मनाने की बात कहते हुए केक मंगवा लिया था।
Monalisa was just a simple beed seller girl who came to Mahakumbh with her family to earn money.
But Social media simps ate up her innocence.
Simps need to change their mentality. 🙏 pic.twitter.com/M43eeR9BVb
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) January 21, 2025
चंद दिनों में बढ़ गए लाखों फॉलोअर्स
बता दें कि महाकुंभ से मोनालिसा इतना फेमस हुई कि 20 जनवरी को मोनालिसा की इंस्टाग्राम आईडी पर 21 हजार के आस-पास फालोवर्स थे लेकिन उसी दिन शाम को 70 हजार फॉलोवर्स हो गए और अब ये आंकड़ा लाखों में पार हो चुका है. तो वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें मोनालिसा खुद भी बता रही है कि उसे मेले में कितना परेशान किया गया. इसी के साथ ही उसने ये भी बताया कि किस तरह कुछ लोग उसके टेंट में झूठ बोलकर घुस आए और फिर बाद में उसके भाई के साथ हाथापाई भी की.
ये भी पढ़ें-Maha Kumbh-2025: कांटे पर सो रहे थे बाबा जी…लड़की ने की ऐसी शर्मनाक हरकत; कार्रवाई की मांग-Video