Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े भगोने में बन रहा था भंडारा, इंस्पेक्टर ने डाल दी राख; अखिलेश यादव ने कहा…Video

January 31, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से दुखद और विवादित खबरें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जहां कुंभ मेले में दो बार आग लग चुकी है तो वहीं मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ ने तमाम घर उजाड़ दिए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा बनाया जा रहा है कि तभी एक इंस्पेक्टर आता है और पूरे खाने में राख डाल देता है और खाना पूरा खराब हो जाता है.

इंस्पेक्टर के इस कार्य की हर जगह पर आलोचना हो रही है. बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए मेले में जगह-जगह भंडारे चल रहे हैं. इसी बीच प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में एक इंस्पेक्टर भंडारे के खाने में राख डाल देता है. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर गिया. फिलहाल इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं डीसीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं इस वीडियो को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा है और इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए कहा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है। जनता संज्ञान ले!

बता दें कि ये वीडियो नौ सेकेंड का है. इंस्पेक्टर की पहचान बृजेश तिवारी के रूप में हुई है. ये घटना प्रयागराज के सोरांव इलाके के फाफामऊ-सोरांव सीमा के मलाक चतुरी गांव में हुई है. यहां पर कुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया जा रहा था लेकिन इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी ने बिना इजाज़त भंडारा करने पर नाराजगी जताते हुए बड़े-बड़े भगोने में बन रहे भंडारे में राख डाल दी.

ये वीडियो किस दिन का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. फिलहाल मामले में आगे जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-झूठा मुख्यमंत्री…कुंभ पर्व रहते ही दें इस्तीफा; भगदड़ से क्रोधित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जमकर फटकारा-Video