UP News: कैदियों के लिए इस जेल में लाया गया महाकुंभ का जल…सब ने इस तरह लगाई डुबकी; गूंज उठी गंगा मैया की जयकार-Video

February 19, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh-2025: इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और करोड़ों की संख्या में लोग पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. तो वहीं जेल में बंद कैदियों के लिए भी कुंभ स्नान के लिए एक अनूठी और आध्यात्मिक पहल के तहत उत्तर प्रदेश की जेलों में व्यवस्था की गई है. जेलों में बंद कैदियों को प्रयागराज के संगम के पवित्र जल से स्नान कराने के लिए जेल में ही महाकुंभ का जल लाया गया है.

प्रदेश का जेल प्रशासन कैदियों के लिए संगम से पवित्र जल लाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और कैदियों को जल उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वे भी पवित्र जल से स्नान कर सकें. इसको लेकर जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय से एक बयान पहले ही जारी किया जा चुका है और बताया गया है कि विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक होगा।

इस दौरान, राज्य भर की सभी 75 जेलों में बंद कैदियों को संगम से लाए गए जल में स्नान की अनुमति दी जाएगी। इसमें सात केंद्रीय कारागार और 68 जिला कारागार शामिल हैं। तो वहीं मंत्री चौहान और वरिष्ठ जेल अधिकारियों के 21 फरवरी को लखनऊ जेल में कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है

इसी बीच सोशल मीडिया पर उन्नाव जेल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि सभी कैदी गंगा मैया की जयकार लगाकर पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं. ये वीडियो 17 फरवरी का है.

जेल परिसर में बनाया गया कुंड

जेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में उप्र की जेलों में 90,000 से अधिक कैदी बंद हैं। तो वहीं जेल महानिदेशक (डीजी) पीवी रामशास्त्री ने पुष्टि की कि मंत्री दारा सिंह चौहान की देखरेख में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी जेलों में संगम का जल लाया जाएगा और कैदी प्रार्थना के बाद, जेल परिसर में विशेष रूप से स्थापित कलश (छोटा टैंक) में पवित्र जल और नियमित जल के मिश्रण से स्नान करेंगे।

ये भी पढ़ें-महाकुंभ का महारिकॉर्ड…अब तक इतने करोड़ श्रद्धालुओं ने लगा ली श्रद्धा की डुबकी-Video