Mahakumbh-2025: महाकुंभ में रो रही थी कक्षा 6 की बच्ची, पास में बैठे बाबा ने किया ये दावा…Video
Mahakumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुम्भ मेला चल रहा है और हजारों लोग यहां पहुंच रहे हैं और इस पुण्य मेले का लाभ उठा रहे हैं और स्नान आदि जारी है. इस खास मौके के लिए प्रयागराज में पूरा टेंट सिटी बसाया गया है और टेंट में तमाम अखाडों के हजारों साधु बाबा रह रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची और एक बाबा को पुलिस अपने साथ ले जा रही है.
तो वहीं इस वीडियो को बनाने वाले रिपोर्टर ने बच्ची से उसके बारे में जब पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि वह भदोही की रहने वाली है. इसी बीच बच्ची अपने गांव का भी नाम बताती है और वह मेले में कैसे पहुंची इसके बारे में भी बताती है. इसी बीच बच्ची रोते हुए भी वीडियो में दिखाई दे रही है.
👉वायरल वीडियो महाकुंभ मेला, प्रयागराज का है,
👉जिसमें वंशिका नाम की बच्ची को एक बाबा अपने साथ लिए हुए हैं,
👉बच्ची खुद को कक्षा-6 की छात्रा बता रही है, साथ ही निवास स्थान नज़रपुर जिला भदोही बता रही है,
👉बच्ची काफ़ी डरी-सहमी दिखाई दे रही है,
👉शासन/प्रशासन को इस प्रकार के… pic.twitter.com/uKonuOKMGz
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) January 18, 2025
तो वहीं संजय गिरी नाम से जब पूछा जाता है कि बच्ची उनको कैसे मिली तो वह कहते हैं कि वह मेले में घूमने आई थी और अब वह उनके साथ रहना चाहती है और वह उसका पालन-पोषण करेंगे तो वहीं बाबा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते कि वह अखाड़े से दूर बच्ची को लेकर अकेले में क्यों बैठे हैं और बच्ची क्यों रो रही है.
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भदोही पुलिस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि मेले में भटकती हुई उक्त बच्ची को ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों द्वारा परिजनों की तलाश कर दिनांक 16.01.2025 को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है। बच्ची अपने परिजनों के साथ है।
पूरी बात जानने के लिए देखें ये वीडियो
मेला में भटकती हुई उक्त बच्ची को ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों द्वारा परिजनों की तलाश कर दिनांक 16.01.2025 को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है। बच्ची अपने परिजनों के साथ है।
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) January 18, 2025
ये भी पढ़ें-Mahakumbh-2025: बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली…इसके बाद रिपोर्टर के साथ क्या हुआ, देखें Video