Mahakumbh-2025: बाइक सवार युवक पर पुलिस ने बरसाई लाठी…शख्स हाथ जोड़कर मांगता रहा दया की भीख-Video
Mahakumbh-2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी बाइक सवार एक युवक को लाठी से जमकर पीट रहे हैं. इस दौरान युवक हाथ जोड़कर दया की भीख मांगता रहा लेकिन पुलिसकर्मी का डंडा नहीं रुका. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करने वाले ने जानकारी दी है कि रांग साइड से आने के कारण पुलिस ने बाइक सवार को जमकर पीटा. बाइक सवार प्रयागराज का ही रहने वाला है.
बता दें कि कल यानी मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ में नहाने के लिए पहुंच गए थे. प्रयागराज की हालत ये थी कि चारो तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी. इसी दौरान बनाया गया ये वीडियो Instagram से लेकर X तक वायरल हो रहा है और लोग पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर कड़े सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि प्रशासन इस तरह के पुलिसवालों को हटा देना चाहिए. एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि अगर बाइक वाले शख्स की गलती भी है, तो उसका फैसला अदालत करेगी न कि पुलिस की लाठी। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में वीडियो कहां का है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को प्रयागराज का ही बताया जा रहा है.
यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। पुलिस का व्यवहार देखिए एक बार। pic.twitter.com/VVfnhznRwk
— Sahil Razvi (@SahilRazvii) January 29, 2025
इस वीडियो में एक शख्स को पेट्रोल पंप पर खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक पुलिस वाला उसके बाइक के अगले टायर को काटने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरा पुलिसवाला लाठी लेकर दौड़ता हुआ आता है और बाइक पर बैठे शख्स पर लाठियों की बरसा कर देता है. Instagram पर इस Reel को @kartik_odyssey नाम के यूजर ने शेयर किया है और लिखा है- महाकुंभ में Reel वर्तमान स्थित, गलत दिशा में जाने पर पुलिस वालों ने स्थानीय बाइक सवार को बेरहमी से पीटा। इस Reel को खबर लिखे जाने तक 14 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. सभी यूजर्स पुलिस के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं.इसी के साथ ये भी कह रहे हैं कि प्रयागराज पहुंची भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने ठीक से व्यवस्था की नहीं और इस युवक पर अपनी गुस्सा निकाल रही है. ये खबर इस वीडियो के आधार पर लिखी गई है, इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.
View this post on Instagram