Mahakumbh-2025: महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव…उपद्रवियों की तलाश शुरू-Video

January 28, 2025 by No Comments

Share News

Mahakumbh-2025: झांसी से प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए जा रही ट्रेन में उपद्रियों ने हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर पथराव हुआ है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खबर आ रही है कि उपद्रवियों ने ट्रेन में पथराव और तोड़फोड़ भी की और ट्रेन में घुसने की कोशिश की.साथ ही ट्रेन की खिड़कियां तक तोड़ डाली. ये घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन से सामने आई है. हमले के दौरान ट्रेन की बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए और खुद को बचाने के लिए इधर-उधर छुपने लगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन झांसी से प्रयागराज जा रही थी. बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे लेकिन जब ट्रेन एमपी के हरपालपुर स्टेशन पहुंची और खड़ी हो गई. इतने में कुछ लोग वहां पहुंचे और पथराव कर दिया. इनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे, इनकी संख्या 8-10 बताई जा रही है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों को पहचाने का करने की कोशिश पुलिस कर रही है.

कहा जा रहा है कि हरपालपुर रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए इकट्ठा हुए थे लेकिन ट्रेन के अंदर पहले से मौजूद यात्रियों द्वारा ट्रेन का गेट नहीं खोला गया. इसी वजह से पथराव किया. तो वहीं यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में बच्चे मौजूद थे. उपद्रवी आए और ट्रेन पर पथराव करने लगे. चूंकि ट्रेन में बच्चे व महिलाएं मौजूद थे, इसलिए ट्रेन का गेट बंद कर लिया और नहीं खोला. यात्रियों ने बताया कि सभी उपद्रवियों के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था. ये घटना कल रात 10 से 11 बजे की है.

घटना के तुरंत बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया. जो लोग स्टेशन पर थे, उन्होंने जो वीडियो बनाएं हैं. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस व रेल विभाग मामले में आगे की जांच में जुट गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें-सड़क पर चौंका देने वाले हादसे में शिक्षक-शिक्षिका की मौत, दिल झकझोर देने वाला Video आया सामने