13वीं मंजिल से गिर रही थी 2 साल की बच्ची…फिर लपकने के लिए शख्स ने लगा दी दौड़; दिल छू लेने वाला Video आया सामने

January 28, 2025 by No Comments

Share News

Thane Viral Video: एक कहावत तो सभी ने सुनी ही होगी…कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’, यह कहावत एक हादसे के दौरान चरितार्थ होते दिखी. दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली में एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल की बालकनी में दो साल की बच्ची खेल रही थी. इसी दौरान वह बच्ची बालकनी से नीचे गिर जाती है तो दूसरी ओर नीचे खड़ा एक शख्स बच्ची को गिरते हुए देख लेता है और फिर उसे लपकने के लिए दौड़ लगा देता है और बच्ची को बचा लेता है. हर कोई युवक की प्रशंसा कर रहे हैं.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और शख्स को असली हीरो बता रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह देवीचापाड़ा इलाके में हुई थी. इस हादसे में बच्ची की जान बच गई है. उसे मामूली चोटें आईं हैं. नगर निगम के एक अधिकारी ने भावेश के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनको सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की बात कही है.

बच्ची को बचाने वाले शख्स का नाम भावेश म्हात्रे है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि भावेश तेजी से दौड़ कर बच्ची को लपकने के लिए पहुंचते हैं लेकिन वह पकड़ नहीं पाते और बच्ची जमीन पर गिर जाती है हालांकि बच्ची जमीन पर भावेश के हाथ को छूते हुए गिरती है, जिससे बच्ची सीधे जमीन पर गिरने से बच जाती है. इसीलिए उसे केवल मामूली चोटें ही आई और बच्ची की जान बच गई. जैसे ही बच्ची जमीन पर गिरती है भावेश उसे गोद में उठा लेते हैं.

भावेश म्हात्रे ने मीडिया को बताया कि वह इमारत के पास से होकर निकल रहे थे कि तभी बच्ची को गिरते हुए उन्होंने देखा और फिर दौड़कर उसे लपकने के लिए पहुंचे. हालांकि बच्ची उनके हाथ से फिसलते हुए नीचे गिर गई थी लेकिन वह अब ठीक है. मौके पर मौजूद लोगों के बयान इस घटना को लेकर सामने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि 13वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से बच्ची नीचे गिर रही थी लेकिन भावेश के साहस ने बच्ची को बचा लिया. (फीचर फोटो-सांकेतिक है)

ये भी पढ़ें-Republic Day: गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, पीने की ये बताई वजह-Video