भयानक एक्सीडेंट… बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई बस, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज वायरल
Bus Accident Viral Video: महाराष्ट्र के लातूर में भयानक एक्सीडेंट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है और जिसने भी इसे देखा वह चौंक गया. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पूरी पलट गई बस और करीब 20 से 25 यात्री घायल हो गए हैं.
घटना महाराष्ट्र के लातूर शहर के नजदीक नंदगांव के पास कल दोपहर करीब 2:30 बजे हुई और आज इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस अहमदपुर से लातूर आ रही थी और जैसे ही बस नंदगांव के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया।
इसी दौरान भयानक हादसा हो गया और बस पलट गई। इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए लातूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तो वहीं सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह रोड पर बाइस सवार लापरवाही से बाइक चलाता नजर आ रहा है. घायल यात्रियों का कहना है कि अगर बाइक सवार अपनी साइड में बाइक चला रहा होता तो ये भयानक एक्सीडेंट नहीं होता. तो वहीं बाइक सवाल की इस लापरवारी पर सोशल मीडिया यूजर्स उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
BREAKING 🚨
A bus overturned while trying to save a reckless motorcyclist on the highway in Latur, #Maharashtra.15-20 passengers injured! The motorcyclist must be held accountable for this act.#CCTV #Maharashtra #BusAccident #TrainAccident #ICAI #caresults #INDvsAUS… pic.twitter.com/Ip5V7SQ1C1
— 𝘾𝙪𝙧𝙞𝙤𝙪𝙨 𝘾𝙤𝙢𝙥𝙖𝙨𝙨 (@The_Global_X) March 4, 2025
ये भी पढ़ें-घोर कलयुग… बेटी ने मां को बेरहमी से पीटा और दांत से काटा, Video देख फट जाएगा कलेजा