Mahashivratri-2025: काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से VIP दर्शन बंद…मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये अपील
Kashi Vishwanath Mandir: महाशिवरात्रि को लेकर भोले बाबा की नगरी वाराणसी में एक अलग ही छटा देखने को मिल रहा है. तो वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर भी इस त्योहार को लेकर पूरी व्यवस्था हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक तरीके से दर्शन हो सके, इसको लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में आज यानी 25 से 27 फरवरी तक वीआईपी दर्शन की सुविधा पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल महाशिवरात्रि को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग वाराणसी पहुंच रहे हैं. जो लोग प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं वे स्नान करने के बाद सीधा वाराणसी की ओर रुख कर रहे हैं. इस वजह से श्रद्धालुओं भारी भीड़ काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ पड़ी है. इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने ये बड़ा निर्णय लिया है।
अभी तक महाशिवरात्रि के पर्व या किसी विशेष तिथि पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पांच से छह लाख श्रद्धालु आया करते थे लेकिन महाकुंभ होने की वजह से वाराणसी में प्रतदिन लगभग सात लाख या इससे अधिक श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
इस स्थिति में संभावना जताई जा रही है कि महाशिवरात्रि के दिन यानी 26 फरवरी को कम से कम 14 से 15 लाख तक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. मंदिर प्रशासन भीड़ प्रबंधन की रणनीति बना ली है और मंदिर में पूरी व्यवस्था की जा चुकी है.
लाइन में हो सकती है देरी
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि बजुर्ग श्रद्धालु भीड़ में आने से बचें, घर पर ही बाबा का लाइव दर्शन कर लें तो उनके लिए सुविधाजनक रहेगा। उस दिन अपनी सुविधनुसार पर्याप्त समय लेकर दर्शन को आएं, हो सकता है कि लाइन में लगने के कारण देर हो जाए. इसी के साथ ही मंदिर प्रशासन ने ये भी अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए पेन, कंघा, मोबाइल, बेल्ट व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, चाभी आदि घर पर या होटल में ही रखकर आएं.