महाशिवरात्रि से पहले खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग, गांव वालों का दावा-इसी जगह रहता था सांपों का जोड़ा-Video

February 24, 2025 by No Comments

Share News

Mahashivratri: भोले बाबा की पूजा का महापर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से पूरा गांव शिवलिंग की पूजा के लिए उमड़ पड़ा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर में स्थित जंगलों से सामने आया है. शिवलिंग मिलने को लेकर गांव वाले शुभ संकेत मान रहे हैं और जिसे भी इस बात की जानकारी हो रही है वह शिवलिंग के दर्शन के लिए मौके पर पहुंच रहा है.

दिनचर्या से लौटते वक्त देखा सांपों का जोड़ा

गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने दावा किया है कि गुरुवार की सुबह वह अपनी दिनचर्या के लिए जंगल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जंगल में सांपों का जोड़ा देखा. इसकी जानकारी उन्होंने अन्य ग्रामीणों को दी. इसके बाद सभी ने वहां से सांपों को हटाया और जमीन की खुदाई शुरू की तो जमीन के अंदर से एक शिवलिंग मिला. इसके बाद शिवलिंग मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई तो पूरा गांव पूजा करने के लिए उमड़ पड़ा. किसी ने दूध से तो किसी जल से भोले बाबा को स्नान कराया.

बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंचे और मौके पर शांति व्यवस्था कायम की. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और फिर गांव वालों की इच्छा के अनुसार शिवलिंग को गांव रसूलपुर के प्राचीन मंदिर में विधि विधान के साथ स्थापित करवा दिया गया है.

बार-बार बयान बदल रहा ये शख्स

तो दूसरी ओर इस सम्बंध में सदर एसडीएम अंकित वर्मा ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. राजेंद्र बार-बार अपने बयान बदल रहा है. शिवलिंग को ससम्मान मंदिर में रखवा दिया गया है. जमीन में मिलने के बावजूद शिवलिंग नया मालूम हो रहा है. आशंका है कि ग्राम समाज की जमीन से रास्ता लेने के लिए ये सब किया गया है. एसडीएम ने ये भी कहा है कि जिस शख्स ने शिवलिंग मिलने की खबर फैलाई, वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ग्राम प्रधान ने किया ये दावा

रसूलपुर के ग्राम प्रधान अमित चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गांव के राजेंद्र अपने खेत के पास ग्रामसभा की जमीन के एक बड़े टीले पर बैठे थे. इसी दौरान उन्होंने सांपों का जोड़ा देखा. अमित चौधरी ने आगे बताया कि राजेंद्र ने दावा किया है कि जब वह रात में सोए तो उन्हें जमीन के नीचे कुछ दबे होने का सपना आया. इसी के बाद सुबह ग्रामीणों के सामने टीले के उस स्थान की तो मिट्टी के नीचे से एक शिवलिंग मिला. अमित चौधरी ने कहा कि ग्रामसभा की जमीन पर बहुत पुराना मिट्टी का टीला है, जिसमें कई स्थानों पर सांपों के रहने के बिल बने हैं. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में हम सभी गांव के लोग ढोल-बाजे के साथ शिवलिंग को गांव के एक मंदिर में ले जाकर स्थापित करा दिया है और पूजा भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-किसको रिश्ते गिनवाऊं, किसे जात बताऊं मैं…दिल को झकझोर देने वाला ये मधुर गीत गाकर बच्चा हुआ वायरल-Video