किसको रिश्ते गिनवाऊं, किसे जात बताऊं मैं…दिल को झकझोर देने वाला ये मधुर गीत गाकर बच्चा हुआ वायरल-Video

February 17, 2025 by No Comments

Share News

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी स्कूल का दिखाई दे रहा है क्योंकि बच्चे जमीन पर बिछी टाट-पट्टी पर बैठे हैं और एक बच्चा तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में दास तुम्हारा, जल्दी आओ न…मधुर गीत गाता हुआ दिखाई दे रहा है.

बच्चे की राग और लय इतनी प्रभावशाली है कि सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है. यह वीडियो कहां और किस स्कूल का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन हृदय को चीर देने वाला ये मधुर गीत हर किसी को इतना प्रिय लग रहा है कि ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-भाई का भाई के प्रति क्या होता है कर्तव्य…जानें क्या कहा प्रेमानंद जी महाराज ने-Video