Mahakumbh-2025: ममता कुलकर्णी को हटा दिया गया महामंडलेश्वर पद से…ये बड़ी वजह आई सामने; पढ़ें कार्रवाई का पूरा लेटर

January 31, 2025 by No Comments

Share News

Mahakumbh-2025: बीते जमाने की फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है. बता दें कि उनके महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से ही किन्नर अखाड़े में घमासान शुरू हो गया था और अब अखाड़े के संतों की आपत्ति के बाद उनको पद से हटा दिया गया है।

यह कार्रवाई किन्रर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास द्वारा की गई है। तो दूसरी ओर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस कार्रवाई को अनुचित ठहराया है और कहा है कि अजय दास को किन्नर अखाड़े से पहले ही बाहर किया जा चुका है. भला वह किस हैसियत से ये कार्रवाई कर सकते हैं। तो वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि लक्ष्मी नाराणय त्रिपाठी को भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया है. वह ममता कुलकर्णी की गुरु हैं.

सिर न मुंडवाने पर हुई कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद पर बैठाने के साथ ही विवाद शुरू हो गया था और इस मुद्दे पर किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास और आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आमने-सामने आ गए हैं। तो वहीं अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने ममता कुलकर्णी को पद से हटाने के साथ ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी हटा दिया है. तो वहीं ममता कुलकर्णी को हटाए जाने के लिए सिर न मुंडवाने को कार्रवाई का आधार बताया गया है.

माना जा रहा है कि किन्नर अखाड़े की ओर से शुक्रवार को मीडिया के सामने इस मुद्दे को लेकर वार्ता हो सकती है। हालांकि इससे पहले ही अजय दास कार्रवाई का लेटर जारी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: छत पर सोया था बहनोई…वाली ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास, अब ये होगा नया नाम; 90 के दशक में हॉट फिल्मों से हिंदी सिनेमा में मचाई थी धूम -Video