Maha Kumbh 2025: छत पर सोया था बहनोई…वाली ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास, अब ये होगा नया नाम; 90 के दशक में हॉट फिल्मों से हिंदी सिनेमा में मचाई थी धूम -Video
Mamta Kulkarni In Maha Kumbh 2025: 90 के दशक में अपनी हॉट फिल्मों व तस्वीरों से युवाओं को अपना दीवाना बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संन्यास ले लिया है. वह आज भगवा ड्रेस, रुद्राक्ष की माला पहन कर महाकुंभ पहुंचीं और संन्यास लेकर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं. इस दौरान उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. जिसमें वह शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ नजर आई थी. फिलहाल लम्बे समय के बाद भारत लौटते ही उन्होंने संन्यास धारण कर लिया है. संन्यास लेने के लिए ममता कुलकर्णी ने सब कुछ परम्परा के मुताबिक किया.
Mamta Kulkarni बनीं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर#mamtakulkarni #mahakumbh2025 #prayagraj #kinnarakhara pic.twitter.com/ieVLvFZt5l
— News18 India (@News18India) January 24, 2025
ये मिला नया नाम
चादरपोशी की रस्म अदा करके उन्होंने महामंडलेश्वर की पदवी सम्भाली. ममता कुलकर्णी ने संगम किनारे अपने हाथों से खुद पिंडदान किया और शाम को उनका पट्टाभिषेक समारोह किया गया. इसी के साथ ही उनका नया नाम रखा गया. अब वह श्री यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जानी जाएंगी.
जूना अखाड़े की आचार्य ने दी दीक्षा
बता दें कि ममता कुलकर्णी को जूना अखाड़े के आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने दीक्षा दी है. सन्यास धारण करने के बाद ममता कुलकर्णी ने अब भगवा वस्त्र धारण कर लिया है. एक्ट्रेस महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में ही रुकी हुई हैं.
हुए प्रयाग के दीवाने चेहरे जाने. क्या अनजाने
सितारे भी उतर आए हैं संगम में सुकूँ पाने ।।~ प्रह्लाद पाठक#MamtaKulkarni #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/RY8naj6OYb
— तुलसीदास (@ManasHanshTulsi) January 24, 2025
बड़ी संख्या में देखने के लिए उमड़ी भीड़
ममता कुलकर्णी पिछले कई सालों से विदेश में रह रही थी. जो कुछ वक्त पहले ही भारत लौटी हैं. अब एक्ट्रेस ने महाकुंभ में संन्यास ले लिया है. इस तरह से ममता ने गृहस्थ जीवन को त्याग कर संतों का जीवन बीताने के मार्ग पर चल पड़ी हैं. शुक्रवार यानी आज वह भगवा वस्त्र धारण कर महाकुंभ के सेक्टर नंबर 16 में स्थित किन्नर अखाड़े के शिविर में पहुंचीं। ममता कुलकर्णी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग उनको देखने के लिए पहुंचे.
जब ऊब जाएगी दुनियां ‘आधुनिकता से,
देखना फिर लौटेगी, अध्यात्म की तरफ ।।~ सेजल#MamtaKulkarni #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/Lvp0DBhHlx
— तुलसीदास (@ManasHanshTulsi) January 24, 2025
यहां देखें ममता की हिट फिल्मों के गानों के वीडियो
ये भी पढ़ें-Maha Kumbh-2025: कांटे पर सो रहे थे बाबा जी…लड़की ने की ऐसी शर्मनाक हरकत; कार्रवाई की मांग-Video