Manmohan Singh Death: जानें पूर्व PM मनमोहन सिंह का कहां, कैसे और कब होगा अंतिम संस्कार? सरकारी प्रोटोकॉल का जानें पूरा विवरण-Video
Manmohan Singh Death News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार यानी (26 दिसंबर) की रात को दिल्ली में निधन होने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के सभी बड़े नेताओं और हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी आज के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.
फिलहाल सभी के मन में एक ही सवाल है कि पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार अब सबके मन में सवाल है कि आखिर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कब होगा, कहां होगा और कैसे होगा?
केंद्र सरकार ने 27 दिसंबर यानी आज होने वाले सारे सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसी के साथ ही सरकार ने मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस तरह से 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक रहेगा. तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री होने के कारण उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. सूत्रों का कहना है कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार यानी 28 दिसंबर को किया जाएगा. तो वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को सात दिन के लिए रद्द कर दिया है.
जानें कहां होगा अंतिम संस्कार?
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का अंतिम संस्कार राजघाट परिसर में ही किया गया था. उम्मीद की जा रही है आज स्थल का ऐलान हो सकता है. कहां मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. अधिकतर देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किसी खास स्थल पर किया जाता रहा है. तो वहीं सूत्रों की मानें तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी अंतिम संस्कार दिल्ली में ही होगा. हालांकि कई पूर्व पीएम के लिए अलग से समाधि स्थल भी बनाया जाता रहा है. जैसे अटल बिहारी वाजपेयी का समाधि स्थल बनाया गया. तो वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए कहा जा रहा है कि इसके लिए उनके परिवार की रजामंदी से ही किसी स्थल का चुनाव किया जाएगा. फिलहाल अभी तक जगह तय नहीं हुई है. कई बार गृह राज्य में भी अंतिम संस्कार होता है.
केसी वेणुगोपाल ने कही ये बात
गुरुवार देर रात दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार परसों (शनिवार) होगा. हम इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे.’माना जा रहा है कि आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से ले जाया जा रहा है#ManmohanSingh pic.twitter.com/wfdwNv4hUq
— Bhanu Nand (@BhanuNand) December 26, 2024
ये भी पढ़ें-हार्ट अटैक के मरीजों के लिए रामबाण है AED मशीन, जानें कैसे करता है काम?