30 की उम्र के बाद शादी करने पर महिलाओं व पुरुषों को करना पड़ता है इन दिक्कतों का सामना? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Marriage After 30: शादी एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है जहां पहले के जमाने में कम उम्र में ही शादी हो जाती थी तो वहीं आज पढ़ाई और फिर करियर को प्राथमिकता देने के कारण लड़के और लड़कियां अक्सर देर से शादी कर रहे हैं. ये देरी इतनी हो जाती है कि कई मामलों में तो लड़की और लड़के की उम्र 30 से 35 और 40 तक हो जाती है. हालांकि भारत में शादी की कानूनी उम्र लड़कियों के लिए 18 साल और लड़कों के लिए 21 साल है.
हालांकि आज भी बड़े-बूढ़े जल्दी शादी की नसीहत देते हैं लेकिन युवा पीढ़ी “पहले कुछ कर तो लें…” के चक्कर में शादी को प्राथमिकता नहीं देती. हालांकि शादी तो करते हैं लेकिन शादी के बाद तमाम समस्याओं का सामना करते हुए फिर डॉक्टरों के चक्कर भी लगाते हैं. इस मामले में जानें क्या है एक्सपर्ट की राय और क्या कहते हैं रिसर्च…
गर्भधारण में समस्या
30 की उम्र के बाद शादी करने पर जहां पुरुषों के शुक्राणुओं की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है तो वहीं महिलाओं में गर्भधारण की सम्भावना में भी बहुत कमी देखी जा सकती है. हालांकि पुरुषों के लिए कहा गया है कि 30 की उम्र तक स्पर्म क्वालिटी और स्पर्म काउंट बेहतर रहता है. तो वहीं महिलाओं के लिए कहते हैं कि 30 की उम्र के बाद गर्भ धारण करने से लेकर बच्चा होने तक तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कुछ अध्ययन कहते हैं कि महिलाओं के लिए 35 के बाद गर्भधारण में अधिक चुनौती होती है.
शादी के बाद एडजस्ट करने में आती है दिक्कत
कुछ रिसर्च कहते हैं कि 30 के बाद जो लोग शादी करते हैं, उन दोनों के बीच में किसी भी चीज को एडजस्ट करने में काफी दिक्कते होती हैं क्योंकि इस उम्र तक लोग अधिक स्थिर और जिम्मेदार हो चुके होते हैं और अपनी लाइफस्टाइल में शादी जैसा बड़ा बदलाव बर्दाश्त करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है.
छोटी-छोटी बातों पर होने लगता है झगड़ा
कुछ रिसर्च ये भी कहती है कि 30 की उम्र के बाद सेक्स लाइफ पर भी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में कपल्स एक दूसरे की इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते हैं. यानी फिजिकल इंटिमेसी की परेशानियां देखी जा सकती हैं. यही वजह है कि अक्सर लेट शादी वालों में चिड़चिड़ापन व लड़ाई झगड़ा अधिक देखने को मिलता है. इससे रिश्ते जल्दी खराब हो जाते हैं.
होता है ये फायदा
हालांकि लेट शादी करने से ये फायदा भी होता है कि 30 की उम्र तक लोग आमतौर पर अपने करियर में काफी आगे बढ़ चुके होते हैं और आर्थिक रूप से काफी स्थिर होते हैं और शादी के दौरान आर्थिक तनाव कम हो सकता है. तो वहीं ये भी होता है कि इस उम्र में लोग अधिक परिपक्व और समझदार होते हैं और फिर रिश्तों को समझते भी हैं और कोशिश करते हैं कि किसी भी मनमुटाव को आसानी से निपटा लिया जाए.
ये भी पढ़ें-Health Tips: सोंठ एक फायदे अनेक… जुकाम से लेकर एसिडिटी तक सब में है लाभदायक; ऐसे करें इस्तेमाल