मासशिवरात्रि: रोग व शारीरिक दुर्बलता मिटाने के लिए मास शिवरात्रि पर पढ़ें ये चौपाई, आर्थिक संकट और गृह कलेश से छुटकारा पाने के लिए करें ये कुछ सरल उपाय
धर्म-अध्यात्म। हिंदू धर्म में भोले बाबा को तो वैसे भी सब पर कृपा करने वाले भगवान के रूप में माना जाता है और उनका नाम इसे लिए भोले पड़ा, क्योंकि वह इतने भोले हैं कि हर किसी की मनोकामना जरा सी पूजा-पाठ में ही पूरी कर देते हैं। इसीलिए हर महीने पड़ने वाली मास शिवरात्रि पर जरा भी न चूकें और रोग व शारीरिक दुर्बलता को दूर करने के लिए भोले बाबा (शिवजी) की पूजा अवश्य करें। तो इस बार 29 अप्रैल 2022 को मास शिवरात्रि पड़ रही है। आचार्य विनोद कुमार मिश्र कहते हैं कि इस दिन कुछ उपाय कर तमाम समस्याओं में लाभ लिया जा सकता है।
इन मंत्रों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति
प्रत्येक मास शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें, जिन पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दीपक जलाकर ये 17 मंत्र बोल सकते हैं। पूरे मन से किए गए इस पूजन से कर्जे से मुक्ति मिलेगी।
ॐ शिवाय नम:
ॐ सर्वात्मने नम:
ॐ त्रिनेत्राय नम:
ॐ हराय नम:
ॐ इन्द्र्मुखाय नम:
ॐ श्रीकंठाय नम:
ॐ सद्योजाताय नम:
ॐ वामदेवाय नम:
ॐ अघोरह्र्द्याय नम:
ॐ तत्पुरुषाय नम:
ॐ ईशानाय नम:
ॐ अनंतधर्माय नम:
ॐ ज्ञानभूताय नम:
ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
ॐ प्रधानाय नम:
ॐ व्योमात्मने नम:
ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:
आर्थिक समस्या से बचने के उपाय
आर्थिक कष्ट है तो प्रत्येक मास शिवरात्रि पर सायं संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें। रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।
प्रत्येक वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मास शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग एक में ही रखकर शिवलिंग के आगे जला के रखें और बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करें। इससे भी कर्ज मुक्ति में लाफ मिलता है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
घर का आन्तरिक कलह-क्लेश दूर करने का उपाय
जिनके घर में कलह, क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटानी हो, वह नीचे की चौपाई की पुनरावृत्ति किया करें।
बुद्धिहीन तनु जानिके,सुमिरौं पवन-कुमार।।
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं,हरहु कलेस बिकार।।
DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
अन्य खबरें-