LUCKNOW: लोहिया के MBBS छात्र ने किया खुदकुशी का प्रयास, अस्पताल में भर्ती
लखनऊ। राम मनोहर लोहिया संस्थान में सोमवार देर रात MBBS छात्र ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। छात्र की हालत बिगड़ते देख आनन-फानन में उसके दोस्तों ने संस्थान प्रशासन को सूचना दी, इसके बाद छात्र को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लोहिया संस्थान में 2019 बैच का छात्र MBBS की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार देर रात छात्र खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। दोस्त कमरे से कहीं बाहर गए हुए थे, जब उसके दोस्त कमरे में पहुंचे तो दोस्तों को छात्र कमरे में बेसुध हालत में मिला। इस पर दोस्तों ने आनन- फानन में हादसे की जानकारी संस्थान प्रशासन को दी। इस मामले में लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर छात्र को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। छात्र ने किन कारणों से खुदकुशी करने का प्रयास किया है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
हालांकि दूसरी ओर ये भी खबर सामने आ रही है कि छात्र पर सहपाठी की रैगिंग करने का आरोप लगा था, जिसकी जांच चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि जांच के दायरे में आने से छात्र को निलंबित होने का डर सता रहा था। सम्भवता इसी वजह से उसने खुदकुशी का प्रयास किया हो। फिलहाल अभी इस सम्बंध में स्पष्ट कुछ कह पाना ठीक नहीं होगा। दूसरी ओर इस मामले में लोहिया संस्थान प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक फांसी लगाने की बात स्पष्ट नहीं हुई है। छात्र के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है, जो उसकी हालत में सुधार होने पर बयान दर्ज करेगी। उधर इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है।