योग से दूर की जाएगी शरीर में रक्त की कमी…मेदांता हॉस्पिटल के अध्ययन में सहयोग करेगे लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ अमरजीत यादव
April 2, 2025
No Comments
Medanta Hospital Study: मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा जल्द ही एक अध्ययन किया जाना है। इस अध्ययन का विषय शरीर में रक्त की कमी को योगाभ्यास के माध्यम से दूर करना है। इस अध्ययन में योग विभाग, फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के शिक्षक डॉ अमरजीत यादव को सह अन्वेषक नामित किया गया है।
यहां बता दें कि ऐसे रक्त प्रदाता जिनका हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से कम है। यह रक्तदाता अपना रक्त दान नहीं कर सकते। योग के विभिन्न आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध, ध्यान एवं योगिक आहार के माध्यम से ऐसे लोगों के शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाया जाएगा ताकि वे भी रक्तदान कर सकें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ सकें.
ये भी पढ़ें-Siddharth Nagar: घूस लेते महिला लेखपाल का Video वायरल…ये हुई कार्रवाई