चमत्कार! ट्रेन पर चढ़ते हुए बच्चे सहित महिला गिरी रेल पटरी पर और गुजर गई ट्रेन लेकिन खरोंच तक नहीं आई, देखें वीडियो

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। बच्चे को शौच कराने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस में चढ़ी महिला यात्री के साथ एक बड़ी घटना उस वक्त होते-होते बची, जब ट्रेन पर चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म से होते हुए रेल पटरी पर गिर पड़ी। वह कुछ समझ पाती कि ट्रेन चल पड़ी। महिला यात्री को बच्चा सहित पटरी के नीचे आने के बाद लोग उस तरफ दौड़े। जैसे ही यह सूचना आरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार यादव तक पहुंची और उन्होंने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका, तब तक ट्रेन की चार बोगियां महिला के ऊपर से गुजर चुकी थीं, लेकिन महिला सहित उसके बच्चे को कुछ नहीं हुआ।

इस सम्बंध में रेल विभाग द्वारा जारी एक सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है। पूरी घटना की जानकारी देते हुए जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना के सैकड़ों लोग गवाह बने और महिला की हिम्मत की दाद दे रहे थे। महिला ने अपने बच्चे को खुद से अलग नहीं होने दिया और जैसे ही रेल चली वह रेलवे पटरी के बीच में अपने बच्चे को लेकर लेटी रही।

पिंकी अपने बच्चे के साथ

घटना लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है। गोंडा के बरगदीयन पुरा की रहने वाली पिंकी को ट्रेन 02231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस से यात्रा करनी थी। बच्चे लकी को बाथरूम लगी तो वह प्लेटफार्म पर खड़ी सहरसा अमृतसर गरीब रथ में शौच कराने के लिए चढ़ने लगी तो हाथ में बच्चे को लेकर उतर रही पिंकी का पैर असंतुलित हो गया और वह बच्चे सहित रेल पटरी पर जा गिरी। इससे पहले कि वह किसी से मदद मांगती कि ट्रेन चल पड़ी। इससे पूरे प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। महिला यात्री को बोगी के नीचे फंसी देख आरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार यादव दौड़े और तुरंत चेन खींचकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक चार बोगियां महिला यात्री और उसके बच्चे के ऊपर से निकल चुकी थीं। आरपीएफ जवान बोगी के नीचे गया तो महिला बच्चे को सीने से लगाये बीच पटरी लेटी हुई थी। इसके बाद दोनों को सकुशल निकाला गया। इस दौरान न तो बच्चे और न ही महिला को कोई चोट आई। इस पर प्लेटफार्म पर खड़ा देख सभी यही कह रहे थे कि जिसको राखे साइयां मार सके न कोय। कोई इस घटना को चमत्कार बता रहा था तो कोई बच्चे की किस्मत, कि उसने खुद के साथ ही अपनी मां के भी जीवन की रक्षा कर ली।  

अन्य खबरें भी पढ़ें-

1सांसद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को कहा अलविदा, थामा ममता बनर्जी का हाथ

2-बेटी के एडमिशन को लेकर सुप्रियो मिले थे डेरेक से, फिर बदल गए विचार और दे दिया भाजपा सांसद पद से इस्तीफा 

3-लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहा था हाईस्कलू की फर्जी मार्कशीट से लेकर MBBS की डिग्री बनाने तक का धंधा, पुलिस ने सरगना समेत तीन को दबोचा