COVID-19: मंगोलिया में आधा दर्जन से अधिक उदबिलाव मिले कोरोना संक्रमित
उलानबटोर। कोरोना संक्रमण को लेकर मंगोलिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि यहां जानवरों में भी कोविड-19 पाया गया है। इसके बाद से ही दुनिया भर में ये खबर चिंता का विषय बन गई है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक मंगोलिया के नेशनल सेंटर फॉर जूनोटिक डिजीज (NCZD) ने कहा है कि मंगोलिया में कम से कम सात उदबिलाव कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। NCZD के निदेशक न्यामदोरज सोगबद्रख ने स्थानीय मीडिया को बताया कि राजधानी उलानबटोर के पर्यावरण विभाग में उदबिलाव ब्रीडिंग सेंटर के कर्मचारियों ने कोविड टेस्ट किया था। यह जांच अगस्त में की गई थी। जांच सामने आने के बाद सात उदबिलाव में डेल्टा वैरिएंट का पता चला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोगबद्रख के हवाले से कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मंगोलिया में जानवरों में कोविड -19 का पता चला है। यह बीमारी राजधानी के साथ ही देश के सभी 21 प्रांतों में फैल गई है। डेल्टा वैरिएंट राजधानी के साथ ही अन्य 20 प्रांतों में पाया गया है। लगभग 34 लाख की आबादी वाले मंगोलिया ने 1,021 मौतों के साथ कुल 252,648 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं। (फोटो सोर्स-ट्वीटर)
ये पाए गए हैं जानवरों में लक्षण
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोगबद्रख के हवाले से बताया है कि संक्रमित उदबिलाव में खांसी, नाक का बहना, चिपचिपी आंख के साथ ही तमाम अन्य लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
अन्य खबरें-
1-लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर की सरेशाम गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार
3-ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज
5-एक और निर्भया: मुम्बई में दुष्कर्म के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, आरोपी गिरफ्तार
7-UP: मुख्यमंत्री की बैठक के बाद तमाम पीसीएस अफसरों के तबादले