सांसद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को कहा अलविदा, थामा ममता बनर्जी का हाथ

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। गत दिनों केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद भाजपा के पश्चिम बंगाल से लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने अब पूरी तरह से भाजपा को अलविदा कह दिया है और भाजपा की कट्टर विरोधी ममता बनर्जी की पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। बता दें कि शनिवार को भाजपा सासंद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल में तुणमुल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी व पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की उपस्थिति में ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गए। 

दरअसल हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल किए गए थे, जिसमें बाबुल सुप्रियो को भी मंत्रिपद से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद ही  बाबुल ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। तो दूसरी ओर भाजपा के बड़े नेता बाबुल के पार्टी छोड़ने का कयास लगा रहे थे, जो कि शनिवार को उस समय सही साबित हो गया, जब बाबुल ने ममता बनर्जी की पार्टी ज्वाइन कर ली। 

बता दें कि बाबुल पश्चिम बंगाल से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 7 जुलाई को उनको मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया था। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के अरूप बिस्वास के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा था। फिलहाल अब देखने ये है कि  बाबुल सुप्रियो भाजपा सांसद बने रहते हैं या फिर लोकसभा से इस्तीफा देते हैं या फिर भाजपा इस मामले में कोई निर्णय लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष के पास जाकर उनकी सदस्यता रद्द करने की याचिका दायर करती है। बता दें कि शनिवार को सुबह ही ये भी खबर आ रही थी कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाबुल सुप्रियो को मिले सुरक्षा कवर को जेड से घटाकर वाई श्रेणी का कर दिया है।

अन्य खबरें-

1-UP: विधानसभा चुनाव के लिए आप पार्टी ने जारी की 100 प्रत्याशियों की सूची, 35 पिछड़ा वर्ग के साथ 20 ब्राह्मण भी शामिल

2-फर्जी है jobin.lucknow, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से वसूल रहे हजारों रुपए,  बता रहे खुद को CBI अधिकारी, पुलिस ने महिला समेत चार को किया गिरफ्तार