CancerSpot Test: कैंसर के इलाज में रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिली बड़ी कामयाबी… नया ब्लड-आधारित टेस्ट किया लॉन्च; इस तरह करेगा काम
CancerSpot Test: आज दुनिया भर में कैंसर के पीड़त लोगों की एक बड़ी संख्या है. माना जाता है कि अगर कैंसर को शुरुआती स्टेज पर पहचान लिया जाए तो इसका इलाज संभव हो जाता है और मरीज को बचाया भी जा सकता है लेकिन भारत जैसे देश में ऐसा हो पाना लगभग नामुमकिन ही था.
हालांकि इसको लेकर वैज्ञानिक व डाक्टर्स लगातार रिसर्च में जुटे हुए हैं. तो दूसरी ओर ताजा खबर सामने आ रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी और जीनोमिक्स व बायोइन्फॉर्मेटिक्स में अग्रणी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने ऐसा कमाल कर दिया है कि कैंसर को शुरुआत में ही पहचाना जा सकेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने एक नया ब्लड-आधारित टेस्ट लॉन्च किया है, जिसे कैंसरस्पॉट कहा जाता है. इसकी मदद से एक साधारण ब्लड सैंपल के जरिए कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचाना जा सकेगा.
ईशा अंबानी ने कही ये बात
इस सफलता को लेकर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोर्ड सदस्य ने कहा,”रिलायंस का उद्देश्य मानवता की सेवा के लिए दवाओं के क्षेत्र में नए आविष्कार करना है.” उन्होंने ये भी कहा कि भारत में कैंसर तेजी से बढ़ती एक गंभीर समस्या है, जिससे मरीजों, परिवारों और समाज पर भारी वित्तीय, सामाजिक और मानसिक दबाव पड़ता है. वह आगे बोलीं कि ऐसे में स्ट्रैंड का यह नया कैंसर जांच टेस्ट हमारी स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन लाने के नजरिए का एक बेहतरीन उदाहरण है. हम जीनोमिक्स की ताकत का इस्तेमाल कर भारत और दुनिया के स्वास्थ्य और जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
जानें कैसे काम करता है ये टेस्ट?
कैंसरस्पॉट डीएनए मिथाइलेशन सिग्नेचर का इस्तेमाल करता है. इसको जीनोम सीक्वेंसिंग और एनालिसिस की एक विशेष प्रक्रिया के माध्यम से पहचाना जाता है. यह सिग्नेचर भारतीय डेटा के आधार पर विकसित किए गए हैं. फिलहाल इनका इस्तेमाल वैश्विक समुदायों पर भी कारगर है. यह टेस्ट कैंसर की प्रोएक्टिव और रूटीन स्क्रीनिंग के लिए एक सरल और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करता है.
जानें क्या बोले स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज के सीईओ ?
स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. रमेश हरिहरन ने इसको लेकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि “कैंसर को हराने के लिए इसकी समय पर पहचान बहुत ही जरूरी होती है. हमें गर्व है कि हमने एक ऐसा आसान और सुलभ टेस्ट लॉन्च कर दिया है. यह लोगों को कैंसर से आगे रहने में मदद करेगा. 24 सालों से स्ट्रैंड जीनोमिक्स के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और यह भारत के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है.