मत मारो, मैं एसओ हूं…कहते रह गए पुलिस अधिकारी, फिर भी भीड़ ने नहीं छोड़ा और पत्नी-बच्चे के सामने ही जड़े थप्पड़-Video
Varanasi Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ एक शख्स को पीटते हुए दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ ने एसओ को कार से खींचकर बाहर निकाला और उनकी पत्नी और बच्चे के सामने ही थप्पड़-थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान पुलिस अधिकारी सादे कपड़े में थे. वह भीड़ से ये भी कह रहे थे कि
मत मारो, मैं एसओ हूं लेकिन फिर भी भीड़ ने उनको नहीं छोड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के वाराणसी राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार शाम को सादी वर्दी में परिवार संग एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. उनकी गाड़ी की इतनी स्पीड तेज थी कि एक ऑटो से टकराई। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ ने दौड़कर कार को घेर लिया. इसके बाद भीड़ ने देखते ही देखते SO साहब को गाड़ी से बाहर खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान वह खुद को एसओ बताते रहे लेकिन भीड़ ने एक न सुनी. हालांकि सूचना मिलने पर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बहुत समझाने पर एसओ को भीड़ ने छोड़ा. इसी के साथ ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है.
बता दें कि घायल ऑटो चालक की पहचान देवीशंकर राय के रूप में हुई थी. इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई है. मालूम हो कि ये घटना 28 नवम्बर से पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है, इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.
मत मारो, मैं एसओ हूं!!
👉कार से खींचकर पत्नी-बच्चों के सामने कई थप्पड़ मारे, SO ने ऑटो में मारी थी टक्कर,
👉इंस्पेक्टर ने पत्नी-बच्चों के सामने छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन भीड़ ने एक न सुनी,
👉यूपी के वाराणसी राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार शाम को सादी वर्दी में परिवार… pic.twitter.com/3ZIyUHOHo8
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) November 28, 2024