Mumbai: होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत, BJP नेता ने ईगो मीडिया के मालिक को भगोड़ा घोषित करने की उठाई मांग, देखें Video
Mumbai Hoarding Collapse: सोमवार को महाराष्ट्र में मुंबई के घाटकोपर में आंधी-तूफान आने की वजह से एक 100 फीट लंबा होर्डिंग भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे दबकर 14 लोगों की मौत हो गई है और 75 लोग घायल हो गए हैं जिसमें से 44 का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है. हालांकि अन्य 31 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घटना 13 मई को शाम करीब साढ़े चार बजे हुई हुई है. इस घटना के बाद भाजपा के नेता किरीट सोमैया का गुस्सा भड़क गया है और उन्होंने ईगो मीडिया के मालिक भावेश भिंडे को भगोड़ा घोषित करने की मांग पुलिस से की है.
तो वहीं घटना के बाद बीएमसी ने होर्डिंग लगाने के लिए ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए किरीट सोमैया ने कहा, “भावेश भिंडे इस घटना के लिए जिम्मेदार है. वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया है. मैं पुलिस से मांग करता हूं कि उसे भगोड़ा घोषित किया जाए. भावेश भिंडे की ईगो मीडिया ने दो दर्जन अवैध होर्डिंग्स बनाए. मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में 2020, 2021 और 2022 में लगाए गए सभी अवैध होर्डिंग्स का गहन निरीक्षण करने और उन्हें हटवाने की मांग की है.”
बीएमसी चलाएगा अभियान
मालूम हो कि बीएमसी अधिकतम 40×40 वर्ग फुट आकार की होर्डिंग्स को ही लगाने की अनुमति देती है लेकिन कल जो अवैध होर्डिंग गिरी है उसका माप 120×120 था. इस घटना के बाद एक अधिकारी ने का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि नगर निकाय सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की जमीन पर लगे होर्डिंग्स को तोड़ने की योजना बना रही है. अधिकारी ने ये भी कहा कि एक-एक कर सभी होर्डिंग्स हटाए जाएंगे. तो वहीं होर्डिंग गिरने के बाद बीएमसी मलबा हटाने का काम कर रहा है. जीआरपी ने कहा कि उनके पास शेष होर्डिंग्स हटाने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं है. उन्होंने इसके लिए बीएमसी से अनुरोध भी किया है.