बेटे की गिरफ्तारी से बौखलाए मुनव्वर राना, कहा मुझ पर भी लगा दें आतंकी धारा, भाजपा सांसद कौशल किशोर पर साधा निशाना
लखनऊ। देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राना पहले तो अपनी शायरी को लेकर चर्चा में बने रहते थे, लेकिन आजकल फिर एक बार उनकी चर्चा जोरों पर है, भला हो भी क्यों न, आखिर उन्होंने क्रूर तालिबानियों के काम को सही जो ठहरा दिया है और देश के राम मंदिर भक्तों की तुलना भी तालिबानियों से कर दी है।
फिलहाल गुरुवार को उनकी चर्चा इसलिए रही कि वह अपने बेटे तबरेज राना (Tabrez Rana) की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। दरअसल रायबरेली पुलिस ने बुधवार को तबरेज को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर खुद पर हमला करवाने का आरोप लगा है। बेटे की गिरफ्तारी के बाद से ही मुनव्वर राना (Munawwar Rana) के भड़के हुए बयान सोशल मीडिया पर आ रहे हैं। उनका आरोप है कि बेटे को रायबरेली पुलिस ने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि उनके बेटे को रायबरेली पुलिस ने नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बेटे पर 211, 120बी धारा लगा दी है। अगर इससे भी जी न भरा हो तो एक आध दफा और लगा दें। आतंकवादी की धारा लगा दें। वो तो मुझ पर भी आतंकवादी की धारा लगाते हैं। आज तक चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक सांसद के बेटे के ऊपर भी यही केस चला था। तो मोदीजी ने उसको मंत्री बना दिया।
अगर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सब है तो मोदीजी मुझे भी मंत्री बना दें। क्योंकि मेरे बेटे ने भी वही जुर्म किया है। बता दें कि मुनव्वर राना का इशारा मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर पर था। उनके बेटे आयुष पर इसी साल मार्च में गोली चली थी। बाद में लखनऊ पुलिस ने दावा किया था कि उनके बेटे ने अपने साले से ही अपने ऊपर गोली चलवाई थी। बेटे के अपराध में शामिल होने के बावजूद भी कौशल किशोर को कैबिनेट विस्तार में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बना दिया।
देखिए क्या है तबरेज राना का मामला
गौरतलब है कि 28 जून को रायबरेली शहर कोतवाली इलाके में शाम 5:30 बजे तबरेज पर फायरिंग की गई थी। इस घटना में शामिल दो शूटरों सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपी हलीम, सुल्तान, सत्येंद्र तिवारी और शुभम सरकार ने पुलिस को बताया था कि खुद तबरेज ने अपने ऊपर हमला करवाया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने दावा किया था कि तबरेज ऐसा करके गोलीबारी का आरोप अपने ही परिवार के लोगों पर लगाना चाह रहा था।