नरेंद्र गिरी मौत मामला: हरिद्वार से हिरासत में लिया गया आनन्द गिरी को, पुलिस पुजारी और उनके बेटे से भी कर रही पूछताछ
प्रयागराज। पितृपक्ष के पहले दिन पूर्णिमा को आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत की खबर के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। नरेंद्र गिरी के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने हरिद्वार से उनके शिष्य आनन्द गिरी को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ संगम लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बता दें कि नरेंद्र गिरी इसी मंदिर के महंत थे। सोमवार को उनके कमरे में फंदे से लटकी हुई उनकी लाश मिली है।
इस सम्बंध में ADG L&O प्रशांत कुमार ने बताया है कि आनन्द गिरी को हिरासत में ले लिया गया है। हरिद्वार पुलिस ने आनन्द को हिरासत में लिया है। आनन्द गिरी के साथ ही मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी हिरासत में लिया गया। बता दें कि सुसाइड नोट में नरेद्र गिरी ने दुखी होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्होंने सुसाइड नोट को एक वसीयत के रूप में लिखते हुए लिखा है कि अखाड़ा में आगे क्या करना है क्या नहीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र गिरी की मौत के बाद जब उनके कमरे की तलाशी ली गई तो एक सुसाइड नोट मिला है। बता दें कि उनके और उनके शिष्य के बीच हाल ही में विवाद हुआ था। इसके बाद आनन्द ने लिखित और मौखिक माफी मांग ली थी। इसके बाद अचानक नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आने पर किसी बड़े षडयंत्र की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है।
अन्य खबरें भी पढ़ें-