National Startup Day in AKTU: एकेटीयू में इस तरह मनाया गया राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस
National Startup Day in AKTU: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेंटर, कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उद्यमोत्सव के तहत एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। सत्र की शुरुआत के सी आ ई आ ई एस एफ के निदेशक डॉ. अनुज कुमार शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को इस महत्वपूर्ण अवसर पर शुभकामनाएं दीं और स्टार्टअप्स की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विनीत सक्सेना, सेतुकृत टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ थे। यह स्टार्टअप स्वास्थ्य तकनीक क्षेत्र में कार्यरत है और कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप फाउंडेशन में इनक्यूबेटेड है। उन्होंने अपनी प्रेरणादायक यात्रा और अपने स्टार्टअप की सफलता की कहानी साझा की, जिससे छात्रों और शिक्षकों को नई दिशा और प्रेरणा मिली।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महीप सिंह, हेड इनोवेशन हब, सुश्री वंदना शर्मा, मैनेजर इनोवेशन हब और अनुराग त्रिपाठी, असिस्टेंट मैनेजर के सी आ ई आ ई एस एफ की उपस्थिति और योगदान महत्वपूर्ण रहा। सत्र में लगभग 75 छात्रों और 10 संकाय सदस्यों ने भाग लिया और विनीत सक्सेना की प्रेरणादायक यात्रा से प्रेरणा प्राप्त की। सभी प्रतिभागियों ने अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू करने का उत्साह व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें-Modi Cabinet Decision: आठवें वेतन आयोग को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, स्पेस में और मजबूत होगा भारत