Modi Cabinet Decision: आठवें वेतन आयोग को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, स्पेस में और मजबूत होगा भारत

January 16, 2025 by No Comments

Share News

8th Pay Commission: नया साल शुरू होते ही मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल केंद्र ने आठवें वेतन आयोग के गठन के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है. इसी के साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने 3,985 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीसरे लॉन्‍च पैड को भी मंजूरी दे दी है.

जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में देश में कुल मिलाकर 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारी विभिन्‍न पदों पर कार्यरत हैं और अगर आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर इसे लागू किया जाता है तो इससे देश के लाखों कर्मचारियों को आर्थिक रूप से भला होगा. तो दूसरी ओर इससे सरकार के खजानों पर हजारों करोड़ रुपये का बोझ भी बढ़ेगा. वहीं सरकार स्‍पेस रिसर्च को भी रफ्तार देने के लिए आगे बढ़ रही है और इसी कड़ी में श्रीहरिकोटा स्‍पेस रिसर्च सेंटर में करीब 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से तीसरा लॉन्‍च पैड का निर्माण किया जाएगा जिसमें आधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाएगा. इसकी मदद से स्‍पेस एजेंसी को लॉन्चिंग में बड़ी मदद मिलेगी.

सरकार के इस फैसले से स्‍पेस रिसर्च की मुहिम को और रफ्तार मिलने की संभावना है. मालूम हो कि सातवें वेतन आयोग का टर्म साल 2026 में समाप्‍त हो रहा है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग को गठित करने का फैसला लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद केंद्र सरकार के हजारों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

मालूम हो कि सातवें वेतन आयोग का टर्म साल 2026 में समाप्‍त हो रहा है और साल 2025 लग चुका है. ऐसे में सरकार ने आठवें वेतन आयोग की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. जहां एक ओर मोदी कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग को लेकर मंजूरी दे दी है तो वहीं अब इसके लिए राज्य सरकारें, PSU आदि से विचार-विमर्श करेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम को लेकर भी जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी. मालूम हो कि 7वां पे कमीशन 2016 में गठित हुआ था. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने जानकारी दी कि आठवां वेतन आयोग 2026 से लागू होगा, ऐसे में समय रहते सुझाव, सिफारिशें आदि के लिए इसका गठन जल्द करने का फैसला लिया गया है.

आधुनिक होगा तीसरा लॉन्‍च पैड

कैबिनेट के फैसलों को लेकर अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने जानकारी दी कि श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को भी मंजूरी दी गई है. उन्‍होंने ये भी बताया है कि तीसरा लॉन्च पैड नया और आधुनिक होगा और ये नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च व्हीकल के लिए बहुत ही मददगार और सहूलियत वाला होगा.

जानें क्या है लांच पैड की खासियत

अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने लांच पैड की खासियत को लेकर बताया कि इस लॉन्‍च पैड पर रॉकेट को हॉरिजोंटल (लिटाकर) असेंबल करके वापस सीधा खड़ा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इसकी कैपेसिटी पहले के दो लॅन्‍च पैड से ज्यादा होगी. इसके निर्माण पर कुल मिलाकर 3985 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस लांच पैड की सबसे बड़ी खासियत ये है कि मानव चंद्रमा मिशन में भी इस लॉन्‍च पैड का इस्‍तेमाल किया जाएगा. नए लॉन्‍च पैड को 48 महीनों यानी 4 साल में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है. नए लॉन्‍च पैड को अगले 30 साल को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-घरवालों ने अखबार में छपवा दी श्रद्धांजलि सभा की खबर…! मुर्दाघर में जी उठा शख्स; डॉक्टरों के उड़े होश